सजा पाने वाले नशा तस्कर को ढूंढ रही पुलिस। (सांकेतिक तस्वीर)
प्रवीन कौशिक, फरीदाबाद। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ज्योति लांबा की अदालत ने 29 सितंबर को जिस नशा तस्कर 20 साल की सजा सुनाई है, वह भगोड़ा घोषित हो चुका है। उसे सजा तो सुना दी, लेकिन वह इसे भुगतने के लिए मौजूद नहीं है। इसलिए अदालत की ओर से उसके खिलाफ थाना आदर्श नगर में मामला दर्ज कराया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि उसे जल्द गिरफ्तार किया जाए। जिस दिन वह जेल में जाएगा, उसी दिन से उसकी सजा शुरू होगी। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है ताकि तस्कर अपनी 20 साल सजा काट सके। अदालत ने उस पर दो लाख रुपये जुर्माना भी किया है। यह मामला बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाने में 27 फरवरी 2023 को दर्ज हुआ था।
nainital-common-man-issues,Nainital news,Rampur Road accident,bike accident Nainital,Haldwani accident,road accident death,hit and run case,Nainital traffic accident,Uttarakhand news,Jagmohan death,Nainital police,uttarakhand news
क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 के एएसआई रोशन लाल को सूचना मिली थी कि बाईपास पर सेक्टर-62-64 के पास से एक तस्कर नशीला पदार्थ लेकर जाएगा। सूचना मिलने पर एएसआई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
थोड़ी देर बाद एक कार आई। इसे रोककर चालक से पूछताछ की गई। चालक ने अपना नाम मथुरा के कोयल गांव निवासी विनोद कुमार बताया। उसके पास 20 किलो गांजा बरामद किया गया। मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद की ओमैक्स फॉरेस्ट सोसायटी में नौ लाख की चोरी, दो दिन से गायब घरेलू सहायिका पर शक
 |