मुख्यमंत्री का पूरा ध्यान फोन पर ही केंद्रित रहा (फोटो: पीटीआई)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास एक फोन आया जो राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं के बाजार को गर्म कर गया। दरअसल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान के पाली के जैतारण में विकास कार्यों से जुड़े एक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मंच पर पहुंचते ही कार्यक्रम की शुरुआत में उनके फोन की घंटी खनखना उठी और मुख्यमंत्री ने यह फोन उठा लिया। मुख्यमंत्री भजनलाल का यहां अभिनंदन होना था लेकिन मंच संचालक के अनाउंस करने के बाद भी मुख्यमंत्री का पूरा ध्यान फोन पर ही केंद्रित रहा।
US military overhaul,gender-neutral fitness standards,Pete Hegseth,military leadership changes,Pentagon fitness standards,Donald Trump Nobel Prize,US military strategy,military promotion criteria,Russia Ukraine war,Gaza conflict solution
ठहर गया था पूरा कार्यक्रम
इतना ही नहीं मंच पर बैठे-बैठे ही उन्होंने बात की और उसके बाद खड़े होकर मंच के एक कोने में जाकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तकरीबन 3 मिनट तक उस फोन पर बात की है। जब तक पूरा मंच और पूरा कार्यक्रम ठहर सा गया।
कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत और जोराराम कुमावत भी मौजूद रहे , वे भी इस रहस्यमयी फोन से असहज व हैरान नजर आए।पूरे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के इस जरूरी फोन कॉल की चर्चा रही। सियासी सरगर्मियां तेज हो गयी। लोग अपने-अपने नजरिये से कयास भी लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सीएम भजनलाल के प्लेन का पायलट हो गया कन्फ्यूज, 5 KM दूर गलत रनवे पर उतार दिया जहाज; टला बड़ा हादसा
 |