रिश्वत मांगने के आरोप में पटवारी निलंबित
जागरण संवाददाता, नैनीताल: भूमि का खसरा उपलब्ध कराने के नाम पर 25 से 50 हजार की रिश्वत मांगना रामगढ़ तहसील के एक पटवारी को महंगा पड़ गया।
पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने का ऑडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ तो विभागीय जांच में आरोप सही पाये गए।
डीएम ने तत्काल प्रभाव से पटवारी को निलंबित कर खन्स्यू तहसील में सम्बद्ध कर दिया है। साथ ही पटवारी के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिये है।
gurgaon-crime,dapti murder,dapti murder,Gurugram crime,murder suicide,domestic violence,Sector 37D murder,Millenia Society incident,husband kills wife,police investigation,family dispute,social media investigation,Haryana news
बता दें कि रामगढ़ तहसील में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र देवतल्ला पर खसरा उपलब्ध कराने को लेकर रिश्वत मांगने के आरोप लग रहे थे। जिसकों लेकर इंटरनेट मीडिया पर एक ऑडियों भी वायरल हो रहा था। जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच की गई तो प्राथमिक जांच में आरोप सत्य पाये गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एसडीएम नवाजिश खलीक ने बताया कि जिलाधिकारी ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिसे खन्स्यू तहसील में सम्बद्ध किया गया है। बताया कि कर्मी की विभागीय जांच के भी आदेश दिये गए है।
साथ ही अन्य कर्मियों को भी चेताया है कि वह अपने कार्य में पारदर्शिता रखे। वहीं लोगों से अपील की है कि किसी भी कर्मी द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन या टोलफ्री नंबर 1064 पर शिकायत करें।
 |