deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

हिस्ट्रीशीटर ने घर में फांसी लगाकर दी जान, हत्या, जानलेवा हमला, शराब तस्करी व गुंडा एक्ट के मुकदमे थे दर्ज_deltin51

LHC0088 2025-10-1 05:36:52 views 536

  हिस्ट्रीशीटर ने घर में फांसी लगाकर दी जान (प्रतीकात्मक फोटो)





संवाद सूत्र जागरण, झालू (बिजनौर)। हिस्ट्रीशीटर ने घर के कमरे में सोमवार रात फांसी लागकर अपनी जान दे दी। सुबह जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक शातिर शराब माफिया रहा है। उस पर हत्या, जानलेवा हमला, शराब तस्करी व गुंडा एक्ट समेत डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें हैं। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस जांच में जुटी हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

  



शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव स्वाहेड़ी निवासी 46 वर्षीय अरुण उर्फ गोपी बचपन से हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बा झालू के मुहल्ला चौधरियान में अपनी ननिहाल रहता था। यहां पर ही उसने मकान बना लिया है। बाकी परिवार स्वाहेड़ी में ही रहता है। स्वजन ने बताया कि वह देर रात झालू अपने घर पहुंचा। वह सीधे अपने कमरे में चला गया।Carlos Alcaraz, Japan Open, Taylor Fritz, Jannik Sinner, China Open, Tennis, carlos alcaraz career, carlos alcaraz title, tennis news, tennis news in HIndi, sports news, Carlos Alcaraz news   

कुछ देर बाद उसकी पत्नी खाना लाने के लिए पूछने कमरे में गई। लेकिन, अरुण ने खाना खाने से मना कर दिया। इसके बाद पत्नी कमरे से बाहर चली गई। अरुण ने कमरे को अंदर से बंद कर लिया। सुबह जब पत्नी ने उसे उठाने के लिए आवाज दी, तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाज़ा न खुला। उसकी पत्नी उसने शोर मचाया और पड़ोसियों को बुलाया। पड़ोसियों की मदद से जब कमरे का दरवाज़ा तोड़ा गया। अरुण चुनरी से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। यह देख स्वजन में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष महेंद्रपाल सिंह मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक और फिंगरप्रिंट टीम को मौके पर बुलाया गया।  



जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अरुण उर्फ गोपी उर्फ टारझन एक दशक पहले सक्रिय शराब माफिया रहा है। उस पर हत्या, जानलेवा हमला व शराब तस्करी समेत डेढ़ दर्जन से अधिक केस दर्ज थे।

एक समय जिले में अपराध में सक्रिय रहा। इस समय उसने अपराध से किनारा कर लिया था। शराब तस्करी छोड़ दी थी। वह अपनी पत्नी और पांच साल की बेटी के साथ ननिहाल झालू में रहा था। उसकी आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल ने बताया कि जांच की रही है। सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।



like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
71295