लंदन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने पर सीएम नायब सैनी ने की निंदा। फोटो जागरण
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लंदन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी भारत के ऐसे आइकान हैं, जिन्होंने अहिंसा और शांति के मार्ग पर चलते हुए अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर विवश किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नायब सिंह सैनी मंगलवार को पंजाब के जिला पटियाला के गांव टोहड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने पंजाब भाजपा के प्रदेश सचिव कंवरवीर सिंह टोहड़ा के पिता एवं पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री सरदार हरमेल सिंह टोहड़ा के निधन पर शोक प्रकट किया। हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली उनके साथ थे।
lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,lko,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Rabi Crop Production,Uttar Pradesh Agriculture,Farmer Support Programs,Natural Farming Promotion,Minimum Support Price (MSP),Agricultural Innovation,Uttar Pradesh news
मुख्यमंत्री ने दिवंगत नेता के दोनों पुत्रों सहित अन्य स्वजन से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि सरदार हरमेल सिंह पंजाब के वरिष्ठ व लोकप्रिय नेता थे। वे सदैव जनता के सुख-दुख में सहभागी रहते थे और उनकी छवि एक जनसेवक की रही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार हरमेल सिंह ने राजनीति में उल्लेखनीय सफलताएं हासिल की और पंजाब की जनता ने उन्हें अपार स्नेह व सम्मान दिया। उनकी स्मृतियां सदैव प्रेरणा देती रहेंगी। विश्वास है कि उनके सुपुत्र उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवा और गरीब कल्याण की उनकी सोच को साकार करेंगे।
उन्होंने अरदास करते हुए कहा कि वाहेगुरु दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिजनों व उनके देश-विदेश में बसे प्रशंसकों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर पंजाब भाजपा के सचिव कंवरवीर सिंह टोहड़ा, उनके भाई हरेंद्र पाल सिंह, उनकी माता बीबी कुलदीप कौर टोहड़ा, बहन डा. जसप्रीत कौर सहित अन्य भी मौजूद रहे।
 |