रिश्ता तोड़ने वाले युवक और उसकी मां के खिलाफ सीवन थाने में केस दर्ज।
जागरण संवाददाता, कैथल। लड़की हमारी पसंद की नहीं...इस बात पर मंगेतर ने सगाई के बाद रिश्ता तोड़ा तो आहत होकर भाई ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। इस मामले में दो माह बाद सीवन थाना पुलिस ने सगाई तोड़ने वाले युवक ज्योतिसर निवासी कर्ण सिंह और उसकी मां दलजीत कौर के विरुद्ध केस दर्ज किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गांव रसूलपुर निवासी मनिंद्र ने 24 जुलाई को फंदा लगा लिया था। यह कदम उठाने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें वह बहन से रिश्ता तोड़ने वाले युवक और उसके परिवार वालों पर आरोप लगा रहा था। मनिंद्र की पत्नी नीतू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि करीब ढाई महीने पहले उसकी ननद की सगाई कुरुक्षेत्र के कस्बे ज्योतिसर में रहने वाले कर्ण सिंह के साथ हुई थी।pilibhit-general,Husband, mother-in-law, Dowry murder conviction,Husband sentenced,Mother-in-law convicted,Father-in-law convicted,Sister-in-law convicted,Dowry death case,Pilibhit dowry case,Indian Penal Code dowry,Ten years imprisonment,Gajraula police station ,Uttar Pradesh news
सगाई के कुछ दिन बाद की कर्ण और उसके परिवार वाले विवाह को लेकर पैसों की मांग करने लगे। कहने लगे कि वे उनकी हैसियत के नहीं है और उन्हें लड़की भी पसंद नहीं है। कई तरह के बहाने बनाकर आखिरकार सगाई तोड़ दी गई। नीतू ने बताया इससे मनिंद्र मानसिक रूप से परेशान रहने लगे। 24 जुलाई को फंदा लगाकर जान दे दी। दोनों पक्षों में पंचायत हुई थी। पंचायत की बातों को लेकर सहमति नहीं हुई तो 29 सितंबर को दोबारा से थाने में शिकायत दी गई थी। सीवन थाना पुलिस ने अब केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 |