सोनीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवती लापता
जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में थाना सेक्टर-27 क्षेत्र से अलग-अलग मामलों में दो युवती लापता हो गई। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
गांव अहमदपुर के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी किसी काम से बाहर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर बेटी की तलाश की। नाते-रिश्तेदारों के पास पता किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। आशंका है कि उनकी बेटी को किसी ने बंधक बनाकर रखा है।sambhal-city-general,Delimitation of localities, Delimitation of localities,Police station boundaries,Public grievances,Raysatti police station,Sambhal police,Jurisdictional issues,Crime control,Police reforms,Complaint registration,Law enforcement,Uttar Pradesh news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, दूसरे मामले में राठधना के एक व्यक्ति ने भी बेटी के अपहरण कर बंधक बनाए रखने की आशंका व्यक्त की है। युवती के स्वजन ने पुलिस को बताया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी किसी काम से बाहर गई थी। वह वापस नहीं लौटी। फिलहाल पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जल्द ही युवतियों की तलाश कर ली जाएगी।
 |