राशन डीलर की दुकान खुलवाने पर जताया आक्रोश
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। मजदूर परिवार कल्याण समिति के बैनर तले योगेन्द्रपुरी के लोगों ने प्रदर्शन किया। कहा कि उनकी कालोनी के राशन डीलर के विरुद्ध क्षेत्रीय पूर्ति विभाग द्वारा जांच की गई थी। जिसमें 13 कुंतल गेहूं कम पाया गया था, जबकि 13 कुंतल चावल अधिक पाया गया था। राशन पर लोगों ने नए कार्ड देने की एवज में शुल्क वसूली के आरोप लगाए थे। जिसके चलते विभाग ने दुकान सील की थी, लेकिन सोमवार से दुकान को चालू करा दिया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सोमवार को मजदूर परिवार कल्याण समिति के बैनर तले कलक्ट्रेट पहुंचे अमरीश, हर्षवर्धन, सुमित, आशू, शिव कुमार, मुकेश कुमार, वीरेन्द्र कुमार, अमित कुमार, मीनाक्षी ने बताया कि योगेन्द्रपुरी स्थित राशन डीलर अमित कुमार के विरुद्ध क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक ने जांच की थी। जिसके चलते दुकान को सील किया गया था।
राशन डीलर के विरुद्ध लोगों ने लिखित में शिकायत के अलावा अपने बयान दर्ज कराए थे। 15 सितंबर को एसडीएम सदर के निर्देश पर नायब तहसीलदार व क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक ने जांच के दौरान डीलर की दुकान पर राशन वितरण में अनियमितता करना पकड़ा था।lucknow-city-general,UP News, UP Hindi News, UP Latest News, UP News in Hindi, Hindi News, News in Hindi, Hindi News Headlines, हिन्दी समाचार, Latest News in Hindi, Hindi News Live, Hindi Samachar, Breaking News in Hindi, Headlines in Hindi, ताजा खबर, Lucknow news,false SC/ST act case,Lucknow court order,panchayat election rivalry,relief fund recovery,SC/ST act misuse,false complaint jail,Lucknow crime news,Uttar Pradesh news
घटतौली सामने अाने के बाद भी सख्त कार्रवाई नहीं की गई। सोमवार से दुकान को खुलवाकर राशन वितरण शुरू करा दिया गया है। इसको लेकर लोगों ने विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। डीएम के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
उधर, क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राशन डीलर अमित के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है। उसकी दुकान पर राशन वितरण में अनियमितता पकड़ी गई है, लेकिन भ्रष्टाचार सम्बंधित मामला सामने नहीं आया है। क्योंकि 13 कुंतल गेहूं कम मिला है, लेकिन 13 कुुंतल चावल अधिक पाया गया है। इसको लेकर उससे स्पष्टीकरण मांगा गया है। उसकी दुकान की सील खोल दी गई है।
 |