deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

गुड न्यूज! होशियारपुर की मंडियों में धान खरीद शुरू, किसानों को मिल रही गजब की सुविधा_deltin51

Chikheang 2025-9-30 23:06:31 views 1262

  होशियारपुर की मंडियों में खरीफ सीजन की धान खरीद शुरू।





राज, होशियारपुर। जिले की दाना मंडियों में खरीफ सीजन की धान खरीद प्रक्रिया इस बार भी सुचारू रूप से चल रही है।

मंडियों में एजेंसियों द्वारा किसानों की सुविधा के लिए सफाई, पीने योग्य पानी और बैठने के इंतज़ाम किए गए हैं। मंडी बोर्ड और प्रशासन की ओर से खरीद के साथ-साथ लिफ्टिंग के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं ताकि किसानों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जिले में कुल 81 दाना मंडियां हैं, जिनमें से इस समय 23 मंडियों में धान की आमद हो रही है और सभी जगह खरीद का काम भी आरंभ कर दिया गया है। केवल 29 सितम्बर को ही जिले की मंडियों में 2943 मेट्रिक टन धान पहुंचा था, जिनमें से 2834 मेट्रिक टन की खरीद एजेंसियों द्वारा की गई। वहीं अब तक जिले की मंडियों में कुल 6609 मेट्रिक टन धान की आमद दर्ज की जा चुकी है और इनमें से 6008 मेट्रिक टन धान की खरीद पूरी की गई है।



मंडी प्रशासन का कहना है कि किसानों की मेहनत के हर दाने की खरीद सुनिश्चित की जाएगी। किसानों को उनकी उपज का मूल्य सीधे उनके बैंक खातों में डाला जा रहा है। अब तक किसानों को कुल 4 करोड़ 36 लाख रुपए का भुगतान हो चुका है। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रक्रिया में किसी भी तरह की देरी नहीं होने दी जाएगी। किसानों ने भी सरकार और प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों पर संतोष जताया है।sonipat-general,Ganaur,Ganaur Dussehra,Ravan Dahan,Dussehra celebration,Ganaur event,Ramleela event,Haryana cultural events,Ganaur news,Dussehra festival,Effigy burning event,Ganaur Welfare Trust,Haryana news   

किसान गुरजीत सिंह गांव थापा थपला, करमजीत सिंह गांव शेरपुर गुलिडी ने कहा कि समय पर खरीद और भुगतान से उन्हें राहत मिली है और मंडियों में किए गए प्रबंध भी बेहतर हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आने वाले दिनों में खरीद और लिफ्टिंग की गति को और तेज किया जाएगा, जिससे मंडियों में भीड़ या अव्यवस्था न हो। एजेंसियों की खरीद (मेट्रिक टन में) पनग्रेन – 3702 मार्कफेड – 1190 पनसप – 937 पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन – 134 एफसीआई – 0 अन्य ट्रेडर – 45 धान की खरीद में सबसे बड़ा हिस्सा इस बार भी पनग्रेन एजेंसी का रहा, जिसने 3702 मी. टन की खरीद की है।



मार्कफेड और पनसप ने भी संतोषजनक खरीद की है, जबकि एफसीआई ने अभी तक किसी भी प्रकार की खरीद नहीं की है। इसके अलावा निजी ट्रेडरों ने 45 मी. टन धान खरीदा है। प्रशासन ने कहा है कि आने वाले दिनों में धान की आमद बढ़ेगी और उसी अनुसार खरीद प्रक्रिया को तेज़ किया जाएगा।

किसानों को भरोसा दिलाया गया है कि उनकी उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और मूल्य समय पर खातों में भेजा जाएगा। मंडी बोर्ड अधिकारियों ने कहा कि किसानों के लिए यह सीजन पूरी तरह से पारदर्शी और परेशानी रहित बनाया जाएगा। इस प्रकार जिले की मंडियों में धान की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है और समय पर भुगतान से किसानों में संतोष का माहौल है।



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
72742