नवरात्र के 9वे दिन पहनें पर्पल रंग के कपड़े, इन 5 स्टाइलिंग टिप्स से खूबसूरती पर लग जाएंगे चार चांद

Chikheang 2025-9-30 22:41:33 views 1263
  नवरात्रि के 9वें दिन ऐसे करें खुद को स्टाइल (Picture Courtesy: Pinterest)





लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्र (Navratri 2025) का हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूप को समर्पित होता है और इस दौरान हर दिन का एक खास रंग भी निर्धारित है। नौंवा दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित होता है और इस दिन पर्पल यानी बैंगनी रंग पहनना शुभ माना जाता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पर्पल रंग जहां शांति और आध्यात्मिकता का प्रतीक है, वहीं यह शान और रॉयल्टी की झलक भी पेश करता है। अगर आप नवरात्र के नौवें दिन इस रंग को पहनने की सोच रही हैं, तो यहां दिए गए 5 स्टाइलिंग टिप्स (Navratri Day 9 Outfit) आपके लुक को और भी खास बना देंगे।



  

(Picture Courtesy: Pinterest)
साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज

नवरात्र पर अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो पर्पल सिल्क या बनारसी साड़ी एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसे गोल्डन या पिंक कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पेयर करें। हल्के गोल्ड ज्वेलरी और गजरे वाले हेयरस्टाइल से आपका पूरा लुक नवरात्रि की भव्यता को और निखार देगा।



  

(Picture Courtesy: Pinterest)
मॉडर्न इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन

अगर आप ट्रेडिशनल और मॉडर्न का मेल चाहती हैं तो पर्पल रंग का इंडो-वेस्टर्न आउटफिट चुनें। जैसे पर्पल पलाजो के साथ एम्ब्रॉइडर्ड लॉन्ग जैकेट या फिर पर्पल शरारा सूट। इस तरह का लुक आपको स्टाइलिश भी दिखाएगा और त्योहार के माहौल के अनुरूप भी रहेगा।


पर्पल लहंगा विद स्टेटमेंट ज्वैलरी

त्योहार पर ग्रैंड और फेस्टिव लुक के लिए पर्पल लहंगा एकदम परफेक्ट है। इसके साथ चोकर नेकलेस, झुमके और हाथों में कड़े पहनें। मेकअप में हल्की ग्लिटर आईशैडो और न्यूड लिप्स आपके लुक को रॉयल टच देंगे। यह लुक खासतौर पर गरबा और डांडिया नाइट्स के लिए बिल्कुल सही रहेगा।

  



(Picture Courtesy: Pinterest)
पर्पल कुर्ता सेट विद ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी

सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए पर्पल कुर्ता सेट चुनें। इसके साथ सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी जैसे झुमके और चूड़ियां पहनें। फुटवियर में ट्रेडिशनल जुत्ती या कोल्हापुरी चप्पल आपके पूरे आउटफिट को पूरा करेंगे। यह लुक कंफर्टेबल होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगेगा।

  



(Picture Courtesy: Pinterest)
मेकअप और एक्सेसरीज पर दें ध्यान

पर्पल रंग के कपड़ों के साथ मेकअप और एक्सेसरीज सही चुनन बहुत जरूरी है। मेकअप में डीयूई बेस और लाइट हाईलाइटर चुनें। लिपस्टिक में न्यूड या लाइट पिंक शेड बेहतर लगेगा। एक्सेसरीज में पर्पल या गोल्ड क्लच कैरी करें और पर्पल टोन वाली बिंदी लगाकर ट्रेडिशनल वाइब पूरा करें।

  



(Picture Courtesy: Pinterest)

यह भी पढ़ें- दुर्गा पूजा के लिए पहन रही हैं बंगाली स्टाइल में साड़ी, तो इन 5 टिप्स से बनाएं अपना लुक और भी खास

यह भी पढ़ें- Navratri 2025: गरबा नाइट जाने का बना रही हैं प्लान, तो इन 5 टिप्स से बनाएं अपना लुक सबसे अट्रैक्टिव
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142591

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com