WhatsApp में एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स! Live Photos शेयर करना भी हुआ आसान

LHC0088 2025-9-30 22:41:33 views 1085
  WhatsApp यूजर्स के लिए लॉन्च हुए कई सारे फीचर्स





टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp दुनिया की सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। इसका स्वामित्व मेटा के पास है। कंपनी ने अपने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए कई फीचर्स रिलीज करने का एलान किया है। वॉट्सऐप को मिलने वाले नए फीचर्स में साउंड और मूवमेंट के साथ लाइव और मोशन फोटो शेयरिंग भी है। इन फीचर्स के लिए अब आईफोन और एंड्रॉयड यूजर्स को फाइल शेयिंग ऐप्स के भरोसे नहीं बैठना होगा। यूजर्स सीधे वॉट्सऐप से इन्हें शेयर कर पाएंगे। यहां हम आपको वॉट्सऐप पर आए सभी नए फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


WhatsApp के नए फीचर्स

लाइव और मोशन पिक्चर शेयरिंग: iPhone और एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स अब वॉट्सऐप से ही Live Photos और Motion Photo शेयर कर पाएंगे। ये फोटो GIF की तरह ऑडियो और एनिमेशन के साथ होंगी इसके साथ ही यूजर्स इन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो की तरह भी शेयर कर पाएंगे।

Meta AI आधारित चैट थीम: WhatsApp ने यूजर्स को नई चैटथीम भी रोलआउट की है, जो Meta AI पर आधारित है। एआई की मदद से यूजर्स क्रिएटिव और कस्टम चैट थीम तैयार कर सकते हैं। चैट थीम्स पहले ही ऐप पर मौजूद हैं। अब यूजर्स इन्हें एआई से नया टच दे सकते हैं।



वीडियो कॉल बैकग्राउंड: वॉट्सऐप का यह फीचर वीडियो कॉल एक्सपीरियंस को और बेहतर कर देगा। मेटाएआई की मदद से यूजर्स यूनीक बैकग्राउंड जनरेट कर सकते हैं। वीडियो कॉल ही नहीं इन बैकग्राउंड को वॉट्सऐप से फोटो क्लिक करने या फिर वीडियो शूट करने के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

  



डॉक्यूमेंट स्कैनिंग: वॉट्सऐप का यह फीचर फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। यूजर्स वॉट्सऐप से डॉक्टूमेंट स्कैन करने के साथ-साथ एडिट करने और डॉक्यूमेंट को शेयर भी कर सकते हैं। इससे यूजर्स को डॉक्यूमेंट एडिट या स्कैन करने के लिए थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं होगी।

ग्रुप सर्च करना हुआ आसान: WhatsApp का कहना है कि वह अपने मैसेजिंग ऐप में ग्रुप सर्च को आसान बनाने जा रहा है। अब यूजर्स ग्रुप के किसी मैंबर का नाम टाइप करके भी ग्रुप सर्च कर सकते हैं।



नए स्टीकर पैक: WhatsApp पर यूजर्स ने नए स्टीकर पैक रिलीज किए हैं। नए स्टीकर्स में फीयरलेस बर्ड, स्कूल डेज और वैकेशन पैक्स शामिल हैं।

वॉट्सऐप पर ये सभी नए फीचर्स रोल आउट होने शुरू हो गए हैं। अगर आपको वॉट्सऐप पर ये फीचर्स अब तक शो नहीं हो रहे हैं तो आपको लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करना होगा। अगर आपने ऑटो अपडेट फीचर इनेबल नहीं किया है तो आप मैनुअली भी ऐप स्टोर पर जाकर ऐप की लेटेस्ट वर्जन को इंस्टॉल कर सकते हैं।



यह भी पढ़ें- WhatsApp Scam: स्कैमर्स के निशाने पर आपकी वॉट्सऐप चैट, क्या है बचाव का तरीका?
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140056

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com