तस्वीर का इस्तेमाल गिरफ्तारी मामले में प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
हनुमानगंज/शंकरगढ़ (प्रयागराज)। ड्रोन उड़ने और चोरी की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अब कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को सरायइनायत और शंकरगढ़ पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार करते हुए शांतिभंग में चालान किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रविवार रात करीब 12 बजे हंडिया दुमदुमा गांव निवासी ऋषि निषाद शहर से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान वह रास्ता समझ नहीं पाया और सैदाबाद के बजाय हबूसामोड़ पर ही वाहन से उतर गया। सड़क के किनारे बने डिवाइडर से पैदल जा रहा था, तभी उसे चोर समझकर कुछ लाेग मारने -पीटने लगे।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में दर्दनाक हादसा, दुर्गा पूजा देखने गई बच्ची की करंट से मौत, पूजा कमेटी के खिलाफ केस, आप भी यह सावधानी जरूर बरतेंBPSC HOD Recruitment 2025, BPSC HOD Recruitment, www,bpsc,bihar,gov,in, bpsc hod vacancy, bpsc hod vacancy 2025, bpsc hod vacancy notice, bpsc hod vacancy notice 2025
उसने अपना नाम बताया फिर भी लोग नहीं मानें। खबर पाकर हल्का दारोगा शुभम शर्मा मौके पर पहुंचे और फिर दोनों पक्षों को थाने ले आए। इसके बाद सोमवार को बहादुरपुर निवासी अनुभव प्रताप सिंह, संजय सिंह व ऋषि निषाद का शांतिभंग में चालान किया।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में काली स्वांग के बीच फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, फरार चाचा की तलाश में पुलिस दबिश, चलाई थी कई राउंड गोली
इसी तरह शंकरगढ़ पुलिस ने भी करियाकला गांव निवासी आदित्य कुमार व शिवराजपुर के सुनील कुमार को गिरफ्तार करते हुए चालान किया। बताया गया है कि दोनों युवकों ने पुलिस को सूचना दी कि उनके गांव में ड्रोन उड़ाया जा रहा है। जांच करने पर सूचना झूठी पाई गई। तब आदित्य व सुनील को पकड़कर थाने लाया गया और फिर कार्रवाई की गई।
 |