गांव चौहान जोशी में शव लेने पहुंची पुलिस विरोध कर रहे ग्रामीणों को समझाते हुए। सौ. ग्रामीण
संवाद सहयोगी, राई। बहालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चौहान जोशी में सोमवार सुबह तब हंगामा हो गया, जब पुलिस ने एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति की मौत के बाद स्वजनों को अंतिम संस्कार करने से रोक दिया और शव को कब्जे में लेना चाहा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मृतक के स्वजनों के विरोध के बावजूद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ ले गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद स्वजनों के हवाले कर दिया।
पुलिस को सूचना मिली दी थी कि चौहान जोशी गांव के रहने वाले लगभग 45 वर्षीय राजे कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि राजे कुमार को जहर खिलाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विरोध के बावजूद और स्वजनों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
राजे कुमार के भाई बाली और अन्य लोगों ने पुलिस को बताया कि उनका भाई नौ महीने से लीवर कैंसर से पीड़ित था। उनका उपचार दिल्ली व झज्जर एम्स में चल रहा था। लगातार बिगड़ती हालात देखकर डॉक्टरों ने भी इलाज छोडऩे की सलाह दे दी थी। जिसके बाद वह घर पर ही रह रहे थे। सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया। राजे कुमार अविवाहित थे।bhatinda-state,Bhatinda news,Bhatinda crime news,Kothe Nattha Singh Wala theft,House theft Bhatinda,Arrest in Bhatinda theft case,Punjab crime news,Theft case Bhatinda,Property theft Bhatinda,Punjab news
शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया। शुरुआती रिपोर्ट में डॉक्टर ने मौत का कारण सामान्य बताया है, कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
- जयभगवान, थाना प्रबंधक, बहालगढ़
 |