शिवहर में जदयू और राजद के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
डिजिटल डेस्क, शिवहर। Valmiki Nagar vidhan sabha Election Result 2025 / Bihar vidhan sabha chunav Result : बिहार विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती शुरू हो गई है। दूसरे राउंड की गिनती के बाद जदयू की डा. श्वेता गुप्ता को बढ़त मिल गई है। उन्हें 7095 मत मिले हें। वहीं राजद के नवनीत कुमार को 3893 वोट हासिल हुए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शिवहर के अन्य प्रत्याशियों को मिले मत
- नीरज सिंह, जनसुराज: 960
- अनीश झा, निर्दलीय: 332
- मो. शहरफुद्दीन, बसपा:526
- विजयचंद्र झा, निर्दलीय: 357
- संजय संघर्ष सिंह, निर्दलीय 200
- प्रकाश कुमार, निर्दलीय: 126
- अमरेंद्र कुमार, बज्जिकांचल विकास पार्टी: 125
- ममता कुमारी, जन संभावना पार्टी: 74
- पुरुषोत्तम कुमार, गरीब जनता दल लोकतांत्रिक: 76
- नोटा: 323
|