प्रस्तुतीकरण के लिए फाइल फोटो का प्रयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। कस्बा खैर के बाइक शोरूम के मालिक अभिषेक गुप्ता की हत्या की साजिश में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडेय को जेल भेजने के बाद पुलिस अब उनकी पत्नी पूजा शकुन और शूटरों की तलाश में लग गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
चार टीम इस काम में लगी हैं। अलीगढ़ के अलावा आसपास के जिलों में भी उन्हें तलाश जा रहा है। वहीं, अशोक पांडेय ने जेल जाने से पहले अपने को निर्दोष बताया था। उन्होंने कहा कि अभिषेक उनके बच्चे की तरह था।
बाइक शोरूम के मालिक की हत्या की साजिश में है तलाश
हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव कचौरा निवासी नीरज गुप्ता के पुत्र अभिषेक गुप्ता की शुक्रवार को खेरेश्वर चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना वाले दिन वह पिता नीरज गुप्ता और चचेरे भाई जीतू के साथ खैर स्थित बाइक शोरूम से टेंपो में खेरेश्वर चौराहे पहुंचे थे। यहां से सिकंदराराऊ जाने के लिए तीनों चौराहे पर बस का इंतजार कर रहे थे। बस आने पर जीतू और नीरज गुप्ता तो बस में चढ़ गए। अभिषेक बस में चढ ही रहे थे तभी एक बाइक पर आए दो हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी। इसके बाद हत्यारे फरार हो गए।
hapur-city-general,car lost control,fell into ditch,electric car accident,Hapur car accident,car rescue,ditch accident,villagers rescue,road accident,car accident india,Uttar Pradesh news
खेरेश्वर चौराहे पर शूटरों ने कारोबारी की गोली मारकर हुई थी हत्या
अभिषेक के छोटे भाई आशीष ने रोरावर थाने में गांधीपार्क क्षेत्र के बी-दास कंपाउंड निवासी अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय व उनके पति राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडेय व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था।
आरोप लगाया कि यह हत्या पूजा शकुन पांडेय व उनके पति अशोक पांडेय ने साजिश रचकर शूटरों से कराई है। पुलिस अब तक जिले भर के 200 से ज्यादा सीसीटीवी देखे जा चुके हैं। एक टीम सर्विलांस व लोकेशन के अलावा कॉल डिटेल पर काम कर रही है।
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि शूटर और पूजन शकुन पांडेय की तलाश की जा रही है। कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं।
 |