टीचर सुसाइड केस में गिरफ्तार आरोपित को जेल भेजा। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पटियाला। सनौर थाना इलाके के तहत दीप स्कूल की एक महिला टीचर के सुसाइड केस में गिरफ्तार किए आरोपित पड़ोसी के पिता दीपक जोशी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
उसका बेटा नीतिश जोशी अभी भी फरार चल रहा है। बता दें कि 16 सितंबर को पटियाला से लापता हुई 37 वर्षीय टीचर मनदीप कौर निवासी घेर सोढियां, डूमां वाली गली, पटियाला का शव हरियाणा के सिरसा इलाके से बरामद हुआ था।gurgaon-general,Pataudi Ramlila, Hindu-Muslim unity, Ramlila tradition Pataudi,Nawab Muzaffar Ali Khan,Pataudi Ramlila history,Bharat Milap Pataudi,Dussehra celebrations Pataudi,Pataudi Ramlila actors,Ramlila committee Pataudi,Pataudi Ramlila Show,Haryana news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने इस मामले में 24 सितंबर को मृतका के पति प्रदीप कुमार की शिकायत पर आरोपित दीपक जोशी व उसके बेटे नीतिश जोशी निवासी डूमां वाली गली, पटियाला के खिलाफ केस दर्ज किया था।
मृतका के पति प्रदीप कुमार के अनुसार लापता होने वाले दिन सुबह तकरीबन 11 बजे उसकी बात नीतिश के साथ हुई थी। नीतिश ने उसे फोन करके बुलाया था, लेकिन इश बारे में पिता-पुत्र ने कोई जानकारी नहीं दी।
 |