Maruti Ertiga के बेस वेरिएंट के लिए कितनी जाएगी EMI
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। वाहन निर्माता मारुति की ओर से बजट एमपीवी सेगमेंट में Maruti Ertiga को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। इस एमपीवी के बेस वेरिएंट को अगर आप घर लाना चाहते हैं तो दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद सात सालों के लिए हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Maruti Ertiga Price
मारुति की ओर से अर्टिगा को बजट एमपीवी सेगमेंट में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। इसके बेस वेरिएंट LXI की एक्स शोरूम कीमत 8.80 लाख रुपये है। अगर इसे दिल्ली में खरीदा जाता है तो करीब 65 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन टैक्स और 45 हजार रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे। जिसके बाद इसकी ऑन रोड कीमत 9.90 लाख रुपये हो जाती है।
दो लाख रुपये Down Payment के बाद कितनी EMI
अगर Maruti Ertiga के बेस वेरिएंट को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 7.90 लाख रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्याज के साथ सात साल के लिए 7.90 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 11585 रुपये की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।
कितनी महंगी पड़ेगी Car
अगर आप नौ फीसदी की ब्याज दर के साथ सात साल के लिए 7.90 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 11585 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Maruti Ertiga के लिए करीब 3.21 लाख रुपये बतौर ब्याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्स शोरूम, ऑन रोड और ब्याज मिलाकर करीब 13.12 लाख रुपये हो जाएगी।
किनसे होता है मुकाबला
Maruti की ओर से Ertiga को बजट एमपीवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Renault Triber Facelift, Kia Carens Clavis, Kia Carens जैसी बजट एमपीवी से होता है। |