बच्ची के सिर के आरपार हुआ था सरिया, मौत।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। जीटीबी एन्क्लेव थाना क्षेत्र के जगतपुरी एक्सटेंशन में रविवार सुबह निर्माणाधीन मकान से गिरा आठ फीट का सरिया पांच साल की बच्ची के सिर के आरपार हो था। बच्ची की एक आंख बाहर आ गई थी। सोमवार को जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान आंशी श्रीवास्तव की मौत हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जीटीबी एन्क्लेव थाना पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी में लापरवाही से मौत की धारा जोड़ी है। पुलिस ने मकान मालिक नत्थू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। निर्माण कार्य में लगे तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आंशी अपने परिवार के साथ जगतपुरी एक्सटेंशन की गली नंबर-चार में रहती थी। परिवार में पिता रितेश कुमार, मां प्रियंका है। रितेश की आंशी इकलौती बेटी थी। रितेश ने बताया कि सोमवार शाम को उनकी बेटी की जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह इस हादसे को भूल नहीं पा रहे हैं।patna-city--election,Bihar MLC elections 2026, Patna City news, Bihar legislative council, voter list 2025, graduate constituency election, teacher constituency election, Bihar election process, Patna graduate constituency, election commission Bihar, Bihar politics news,Bihar news
वह मंदिर से बेटी के साथ रविवार सुबह घर लौट रहे थे। रास्ते में कैसे एक निर्माणाधीन मकान से सरिया गिरा और बेटी के सिर के आरपार हो गया। उनकी बेटी की दाहिनी आंख बाहर आ गई थी। रितेश ने पुलिस से गुहार लगाई कि निर्माणाधीन मकान मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
 |