नई मतदाता सूची को लेकर चुनाव आयोग तैयार।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। बिहार में मतदाता सूची के जिस विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर देश भर में विपक्षी दल विरोध कर रहे थे, अब उसके तहत तैयार की गई नई मतदाता सूची मंगलवार को आ जाएगी।
चुनाव आयोग ने इसे लेकर अपनी तैयारी पूरी कर दी है। साथ ही संकेत दिए है कि नई मतदाता सूची में 14 लाख नए मतदाता शामिल हो सकते हैं। अंतिम सूची में 7.3 करोड़ मतदाताओं के नाम होने की संभावना है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हटाए गए थे 65 लाख लोगों के नाम
एसआईआर से पहले 7.89 करोड़ मतदाताओं के नाम थे। उनसे से ऐसे 65 लाख लोगों के नाम हटाए गए थे। इनमें 22 लाख से अधिक मृत मतदाता, करीब 35 लाख स्थाई से रूप से विस्थापित व सात लाख से अधिक लोग दो जगहों से नाम दर्ज कराने वाले पाए गए थे। आयोग ने इस सभी के नाम मतदाता सूची से एसआईआर के पहले चरण में चिन्हित करके हटा दिया गया था।China K Visa,H-1B Visa alternative,foreign tech talent,China immigration policy,STEM graduates,US-China trade tensions,foreign investment in China,Chinese visa program,global tech talent,China economic development
कोई भी मतदाता खोज सकेगा अपना नाम
आयोग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक बिहार की नई मतदाता सूची के जारी होने के साथ ही इसे राज्य के सभी राजनीतिक दलों को पीडीएफ फॉर्म में मुहैया कराया जाएगा। साथ ही इसे ऑनलाइन भी किया जाएगा। जहां कोई भी मतदाता अपना सूची में नाम खोज सकेंगे। यह मतदाता सूची जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) के पास भी उपलब्ध होगी।
आपत्ति होने पर क्या करना होगा?
आयोग के मुताबिक मतदाता सूची को लेकर यदि इसके बाद भी किसी को कोई आपत्ति है तो वह इसे जिला निर्वाचन अधिकारी के यहां दर्ज करा सकता है। यदि उसके बाद भी संतुष्ट नहीं तो वह इसे राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के यहां भी चुनौती दे सकता है। नई मतदाता सूची में करीब 7.30 करोड़ मतदाताओं के नाम शामिल होने का दावा किया गया है।
यह भी पढ़ें- 7 अक्टूबर के बाद देश भर में हो सकती है SIR की शुरुआत, चुनाव आयोग की तैयारी पूरी
 |