फ्लोरिडा हाईवे पर यूटर्न मामले में ट्रक ड्राइवर ने दर्ज कराया बयान।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्लोरिडा हाईवे पर पिछले महीने अवैध तरीके से यू टर्न ले रहे ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत के मामले में आरोपित भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर ने खुद को बेकसूर बताया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सोमवार को उसने अदालत में बयान दर्ज कराए। आरोपित ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह (28) को फ्लोरिडा के सेंट लूसी काउंटी जेल में बंद रखा गया है। उस पर अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने का भी आरोप है।
कॉमर्शियल लाइसेंस वॉशिंगटन से किया गया था जारी
वह कैलिफोर्निया में रहता था और उसे वॉशिंगटन में कॉमर्शियल ड्राइवर का लाइसेंस जारी किया गया था। घटना के बाद ट्रंप प्रशासन और कैलिफोर्निया गवर्नर गेविन न्यूसोम के बीच तीखी बहस भी हुई थी।
फ्लोरिडा पुलिस का क्या कहना है?
फ्लोरिडा पुलिस के मुताबिक 12 अगस्त को हरजिंदर ने गलत तरीके से यू टर्न लेने का प्रयास किया। इस वजह से एक मिनीवैन ट्रक से टकरा गई और उसमें सवार सभी तीन लोग मारे गए।
यह भी पढ़ें- फ्लोरिडा के गोल्फ कोर्स में कैसे बाल-बाल बचे थे ट्रंप? कोर्ट ने आरोपी को दी उम्रकैद की सजा |