75 सीएम श्री स्कूल विशिष्ट संस्थानों के तौर पर होंगे विकसित।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 75 सीएम श्री स्कूलों को स्पेसिफाइड कैटेगरी (विशिष्ट श्रेणी) संस्थान के रूप में अधिसूचित किया है। शिक्षा निदेशालय के अधिकारी के मुताबिक ये स्कूल शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत विशेष संस्थानों के रूप में विकसित किए जाएंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इन स्कूलों का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (एनसीएफएसई)-2023 के अनुरूप दक्षता-आधारित, कौशल-केंद्रित शिक्षा देना होगा, जिससे छात्रों को वैश्विक मानकों के लिए तैयार किया जा सके।
निदेशालय के मुताबिक ये स्कूल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) आधारित पर्सनलाइज्ड हब, डिजिटल इंटीग्रेशन, अनुभवात्मक शिक्षण पद्धति और लचीली मूल्यांकन प्रणाली पर जोर देंगे, ताकि परीक्षा का तनाव कम हो। इनमें से कुछ स्कूल नर्सरी स्तर से और कुछ छठवीं के स्तर से शुरू होंगे।new-delhi-city-general,mxnzjkxaos,Daker Saaj tradition,Durga Puja Delhi,British era traditions,Bengali culture Delhi,Delhi Durga Puja celebrations,Shola pith decorations,Civil Lines Delhi Puja Samiti,Arambagh Puja Samiti,Durga idol adornment,Traditional Indian art,Delhi news
छठवीं में प्रवेश के लिए छात्रों का चयन एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा, जिससे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की पहचान की जा सके। इस प्रस्ताव को मई में दिल्ली कैबिनेट की मंजूरी मिली थी और कानून, योजना व वित्त विभागों से विचार-विमर्श के बाद इसे उपराज्यपाल के पास भेजा गया था।
 |