deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

जीकरपुर में होटल के बाहर देर रात दो गुटों में खूनी झड़प, एक युवक के सिर में लगी गोली, इलाके में फैली दहशत_deltin51

Chikheang 2025-9-30 04:36:26 views 1267

  जीरकपुर के होटल लक्की-इन के बाहर पार्किंग विवाद में हुई खूनी झड़प। पुलिस जांच में जुटी।





संवाद सहयोगी, जीरकपुर। होटल लक्की-इन के बाहर पार्किंग विवाद में रविवार करीब सवा दो बजे दो गुटों में हुई खूनी झड़प हुई, जिसमें दोनों गुटों के दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए। झगड़े के दौरान गोली भी चली और पूरे इलाके में दशहत फैल गई। सिर में गोली लगने से गांव नगल निवासी 21 वर्षीय गुरविंदर सिंह घायल हो गया।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

गुरविंदर को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। वहीं, मुकेश नाम का युवक गंडासी लगने से बुरी तरह घायल हुआ और उसका इलाज जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ में चल रहा है। दोनों फिलहाल बयान देने की हालत में नहीं हैं। पुलिस को घटनास्थल से दो खोल बरामद हुए हैं।

mahoba-common-man-issues,Mahoba bee attack, Navratri havan, bee attack injuries, bee swarm, Srinagar bee attack, Bhandra village, bee sting, Havan smoke, honey bee, bee attack, बांदा में मधुमक्खियों का हमला, मधुमक्खी,Uttar Pradesh news   

पुलिस जांच के अनुसार, होटल की पार्किंग का ठेका दीपक नामक युवक के पास है। रविवार रात मुकेश और उसका एक साथी होटल पहुंचे, जहां किसी बात को लेकर उनकी दीपक से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो दीपक और उसके साथियों ने मुकेश व उसके साथी की पिटाई कर दी। इस घटना के बाद मुकेश वहां से चला गया, लेकिन कुछ समय बाद करीब सवा दो बजे वह अपने अन्य साथियों के साथ वापस आया और दीपक के गुट पर हमला बोल दिया।



हमले के दौरान किसी ने अचानक फायरिंग कर दी, जिससे गुरविंदर के सिर में गोली लग गई। वहीं, झगड़े में गंडासी से वार लगने पर मुकेश भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद होटल मालिक ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गुरविंदर की हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया।
घायलों के बयान दर्ज होने पर पता चलेगी झगड़े की वजह : चौकी प्रभारी

वारदात की जानकारी मिलते ही डीएसपी जसपिंदर सिंह, एसएचओ सतिंदर सिंह और बलटाना चौकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। उनकी पहचान के लिए होटल लक्की-इन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली गई है। पुलिस डीवीआर अपने साथ ले गई है ताकि आरोपितों का सुराग लगाया जा सके। बलटाना चौकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। झगड़े की असली वजह घायलों के बयान मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

810K

Credits

Forum Veteran

Credits
85875