एयरफोर्स अधिकारियों से बदसलूकी के आरोप में महिला इंस्पेक्टर सस्पेंड
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। मिग-21 के विदाई समारोह के दौरान वायु सेना के अधिकारियों और जवानों के साथ बदसलूकी करने के आरोप में पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप कौर को निलंबित कर दिया गया है। उन पर समारोह के दौरान आमंत्रित लोगों से बदसलूकी और ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं। पुलिस विभाग ने उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।jamshedpur-general,Jamshedpur news,MGM Hospital Jamshedpur,E-Hospital Jamshedpur,Online System Hospital,Digital Healthcare Jamshedpur,Jamshedpur Medical College,Health Services Jamshedpur,Government Hospital Jamshedpur,District Commissioner Jamshedpur,Healthcare Digitization,Jharkhand news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कुलदीप कौर इस समय पुलिस लाइन में तैनात हैं। सूत्रों के मुताबिक समारोह में शामिल कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत दी थी। तब कुलदीप कौर की गेट पर ड्यूटी थी। शिकायत मिलने पर उन्हें तुरंत ड्यूटी से हटा दिया गया था। करीब 15 दिन पहले भी उनके खिलाफ ऐसी ही शिकायत मिली थी। प्रमोशन कोर्स के दौरान उन्होंने एक डीएसपी के साथ बदसलूकी की थी, हालांकि तब उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
 |