दिल्ली विश्वविद्यालय के मुखर्जी नगर स्थित ढाका कॉम्प्लेक्स में छात्रावास-सह-आवासीय ब्लॉक का भूमिपूजन हुआ। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के प्रतिष्ठित संस्थान मुखर्जी नगर स्थित ढाका कॉम्प्लेक्स में बनने वाले छात्रावास-सह-आवासीय ब्लॉक का सोमवार को भूमिपूजन समारोह हुआ। डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह मुख्य अतिथि और एनबीसीसी (राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड) के सीएमडी के.पी. महादेवस्वामी विशिष्ट अतिथि थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि इस अत्याधुनिक छात्रावास के निर्माण से डीयू के छात्रों को आधुनिक आवासीय सुविधाएं मिलेंगी। 332.83 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना में 1,436 छात्रों के लिए आवास की व्यवस्था होगी। 29,445 वर्ग मीटर के भूखंड पर निर्मित इस भवन की कुल ऊंचाई 35 मीटर होगी, जिसमें भूतल के अलावा नौ मंजिलें होंगी।
khagaria-general,Khagaria news,Suman Shekhar film Khwabida,Mumba International Film Festival,Best Romantic Film award,Khagaria film director,Indian short films,Prashant Bewar director,Namrata Sahni actress,Film festival awards,Hindi cinema news,Bihar news
उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में 718 छात्रों के रहने की व्यवस्था होगी। लड़कों के छात्रावास में 58 सिंगल-रूम अपार्टमेंट, 220 ट्रिपल-रूम अपार्टमेंट, 38 मैरिड-रूम अपार्टमेंट और एक मास्टर अपार्टमेंट शामिल होंगे। लड़कियों के छात्रावास में भी इतनी ही संख्या में आवास उपलब्ध होंगे।
 |