गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए 22 अक्टूबर को होंगे बंद।
जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। चारधाम में प्रमुख गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए पूरे विधि विधान के साथ 22 अक्टूबर को अन्नकूट पर्व पर बंद कर दिए जाएंगे।
इसके बाद मां गंगा के दर्शन व पूजन उनके शीतकालीन प्रवास मुखबा में किए जा सकेंगे। नवरात्र के पावन पर्व पर श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति ने कपाटबंदी की तिथि व समय घोषित किया।
श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया पतित पावनी भागीरथी गंगा के गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 22 अक्टूबर याने कि 6 गते कार्तिक को अन्नकूट पर्व पर 11 बजकर 36 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में बंद किए जाएंगे।Asia Cup 2025,Suryakumar Yadav,India vs Pakistan,Tilak Varma,Indian Cricket Team,Pakistan Cricket Team,BCCI support,India Asia Cup win, suryakumar yadav statement, asia cup t20, asia cup bayanbaji विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके बाद मां गंगा की भोग मूर्ति को डोली में बैठाकर डोली यात्रा शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा(मुखीमठ) के लिए रवाना होगी।
बताया कि उस दिन मां गंगा जी की उत्सव डोली देवी मंदिर में रात्रि प्रवास करेगी। इसके बाद अगले दिन यानी 23 अक्टूबर को मां गंगा की मूर्ति मुखबा स्थित मंदिर में विराजमान की जाएगी, जहां शीतकाल के छह माह मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना होगी।
 |