आॉनलाइन मार्केटिंग के जरिए 30 लाख से अधिक की ठगी। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, राउरकेला। बिसरा व नुआगांव ब्लॉक के अलावा झारखंड से सटे गांवों में लोगों से सेफ एंड सिक्योर ऑनलाइन मार्केिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक संस्था के जरिए 30 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई है।
कंपनी के नाम पर 9 सदस्य वाला ग्रुप बनाया था जो इलाके में काम कर रहे थे। ऑनलाइन 25 हजार रुपये पैसा जमा करने के बाद सामान नहीं मिलने पर मांगो सोरेन नामक वृद्धा ने हाथीबाड़ी थाना में शिकायत दर्ज करायी इसके बाद इसका पर्दाफाश हुआ। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें चार पड़ोसी राज्य झारखंड, चार हाथीबाड़ी तथा दो बिसरा क्षेत्र के हैं।
बिसरा इलाके के सफई अहमन ने सेफ एंड सिक्योर ऑनलाइन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का प्रमुख बताकर 9 सदस्यीय ग्रुप बनाया था। इनके द्वारा दो साल से सुंदरगढ़ जिले में सक्रिय रुप से काम कर रहा था।
नुआगांव क्षेत्र के सुमन टोप्पो नामक महिला का घर भाड़े में लेकर कार्यालय खोला गया था। इनके द्वारा गांव-गांव घूम कर गृहणियों को घरेलू उपयोग वाली नकली सामग्री बेची जा रही थी। इसमें ब्रांडेड कंपनी के लेबल लगे होते थे।darbhanga-general,Indigo flight diversion,Darbhanga airport,Gaya airport landing,Flight 6E537,Hyderabad to Darbhanga flight,Indigo airlines,Flight delay,Airport chaos,Bihar news
सामानों के एवज में लोगों से दो हजार से 30 हजार रुपये तक वसूला जाता था। 19 सितंबर को हाथीबाड़ी इलाके की एक वृद्धा को ठगी का शिकार बनाया गया था। उसके खाते से 25 हजार रुपये निकाले गए थे।
इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत के बाद छानबीन कर रही पुलिस ने सफई अहमद, सुनीता टोप्नो, बुधनंदन सिंह, मोएलेन टोप्नो, मरिमय डुंगडुंग, सीमा किड़ो, सुनीता बागे, सरिता बागे, पिंटू किड़ो, पुष्पा बागे को गिरफ्तार किया गया।
उनके पास से चार नकली परिचयपत्र, 12 मोबाइ, एक लैपटाप, दो कार, दो स्कूटी, एक बाइक, नकली प्रोपर्टी दस्तावेज, 40 नकली सील, 40 बायोडाटा फर्म, 10 रजिस्टर, नोटबुक जब्त किए गए।
 |