बदायूं से नहीं चलेगी पूर्णागिरी रोडवेज बस सेवा। जागरण
जागरण संवाददाता, बदायूं । माता पूर्णागिरी देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को इस बार भी मायूसी हाथ लगी है। उनके लिए परिवहन निगम की ओर से रोडवेज बस सेवा नहीं चलाई जा रही है और न ही रोडवेज शुरू होने का अनुमान है। इस बार भी बदायूं के श्रद्धालु ट्रेन पर भरोसा जताएंगे और माता पूर्णागिरी के दर्शन करेंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रत्येक वर्ष उत्तराखंड में माता पूर्णागिरी देवी का मेला लगता है और यहां से हजारों श्रद्धालु दर्शन करने जाते हैं। इसके लिए रेलवे की ओर से एक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाती है, जो कासगंज तक संचालित होती है। बदायूं कासगंज और आसपास जिले के तमाम श्रद्धालु रोडवेज बसों और ट्रेनों में सवार होकर माता पूर्णागिरी देवी के दर्शन करने जाते हैं।
Heart Attack,Heart Attack and Sleeping Schedule,Sleep and Heart Health,Heart Health Tips,Tips for Healthy Heart,
बस का संचालन नहीं किया जा रहा
हर साल यहां से रोडवेज बसों का भी संचालन किया जा रहा था लेकिन पिछले कई साल से बदायूं डिपो की ओर से रोडवेज बस का संचालन नहीं किया जा रहा है। कई बार लोगों ने इसकी मांग भी की है, लेकिन परिवहन विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है, जिसकी वजह से बदायूं के श्रद्धालुओं को मायूसी हाथ लग रही है। उन्हें केवल ट्रेन से यात्रा करनी पड़ रही है। इस बार भी श्रद्धालुओं को ट्रेन पर भरोसा करना पड़ेगा। क्योंकि परिवहन निगम की ओर से रोडवेज बस शुरू नहीं की जा रही है।
बदायूं डिपो के पास टनकपुर तक का परमिट नहीं है। इससे बस का संचालन नहीं हो सकता। अगर परमिट मिल जाता है, तो बस का संचालन कराया जा सकता है। - राजेश पाठक, एआरएम
 |