सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने पर ट्रक चालक के खिलाफ प्रयागराज के शंकरगढ़ में एफआइआर दर्ज की गई।
संसू, जागरण, शंकरगढ़ (प्रयागराज)। आई लव मोहम्मद के नाम पर हो रहे हुडदंग को लेकर यूपी सरकार की आरे से हो रही कार्रवाई से एक ट्रक चालक नाराज है। उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक नहीं, कई बार अपशब्द बोला। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो शंकरगढ पुलिस हरकत में आई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शंकरगढ़ पुलिस ने आनन-फानन में नारीबारी के रहने वाले आरोपित ट्रक चालक इमरान खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए उसके परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में लेते हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम छत्तीसगढ़ के रायपुर भेजी गई है।
यह भी पढ़ें- संगम नगरी को उड़ान सेवा का उपहार, दीपावली तक गाजियाबाद के हिंडन से प्रयागराज व लखनऊ को प्रतिदिन फ्लाइट सुविधा की उम्मीद
नारीबारी निवासी इमरान खान ट्रक चालक है। वह रायपुर में ट्रक चलाता है और वहीं रहता है। कभी-कभी घर आता है। शनिवार रात उसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। इसमें वह आई लव मोहम्मद के नाम पर हो रहे हुडदंग को लेकर सरकार द्वारा की जा रही सख्त कार्रवाई से नाराज नजर आया। वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बार-बार अपशब्द कह रहा था। हालांकि दैनिक जागरण प्रसारित वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
lucknow-city-state,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Lucknow Crime News, Sitapur Crime News, History Sheeter Sanjay Yadav, Rs One Lakh Reward, Bakshi Ka Talab, Gudamba Thana, हिस्ट्रीशीटर संजय यादव, एक लाख के ईनामी, सीतापुर में हत्या, पुलिस में खलबली,Uttar Pradesh news
रविवार सुबह शंकरगढ़ पुलिस के संज्ञान में यह वीडिया आया तो तत्काल वरिष्ठ उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह ने इमरान खान के खिलाफ धार्मिक उन्माद भड़काने, मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची तो पता चला कि वह यहां नहीं है। उसके परिवार के तीन लाेगों को हिरासत में ले लिया गया।
यह भी पढ़ें- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र को अदालत में हाजिर करें, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया आदेश, जौनपुर पुलिस पर हिरासत में रखने का आरोप
इसके कुछ देर बाद आरोपित का फेसबुक पर एक लाइव वीडियो आया। इसमें वह अपनी गलती मानते हुए सारी बोल रहा है। बोल रहा है कि रात को वह साथियों के साथ था। शराब पीने के बाद नशे में अपशब्द बोला था। उसके दोस्तों ने उसे उकसाया था। मैं सभी से माफी मांगता हूं। मेरे परिवार को परेशान न किया जाए। मैं आ रहा हूं। इस समय तमिलनाडू बार्डर पर हूं। मुझे आने में 14-15 घंटे लगेंगे। मैंने वीडियो भी डिलीट कर दिया है।
इस संबंध में शंकरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह का कहना है कि इमरान खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए नारीबारी चौकी प्रभारी के नेतृत्व में टीम को रायपुर छत्तीसगढ़ भेजा गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 |