कबाड़ कारोबार के आड़ में करता था गांजे की तस्करी, पकड़ा गया
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली में कबाड़ के कारोबार के आड़ में गांजे की तस्करी करने वाले एक तस्कर को बाहरी-उत्तरी जिला नारकोटिक्स की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से पांच किलो से अधिक गांजा जब्त किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि नरेला स्थित सेक्टर ए-6, पाकेट-5 में छापेमारी की गई। इंस्पेक्टर आनंद कुमार झा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान नरेला के पुनर्वास कालोनी निवासी मोहम्मद हनीफ के रूप में हुई। हनीफ के पास से गांजा बरादम हुआ। जिसे उसने अपनी टीवीएस एनटार्क स्कूटी की डिक्की में छिपा रखा था।Memory,Selective Memory,Why do we remember some moments,Brain Structure,Brain memory building,
नरेला पुलिस थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पूछताछ कर पुलिस इसके अन्य साथियों का पता लगा रही है।
 |