कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांग्लादेश में दुर्गा पूजा का आयोजन। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार को अपदस्थ किए जाने के बाद हिंदुओं पर बड़ी संख्या में हमले सामने आए थे। इसे देखते हुए इस वर्ष दुर्गा पूजा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे देश में दो लाख से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। ढाका के ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर में ढोल, जयकारे, शंख और मंदिर की घंटियों की ध्वनि गूंज रही थी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी थीं।
\“सुरक्षा व्यवस्था से खुश हैं\“
बांग्लादेश पूजा उत्सव परिषद के अध्यक्ष बासुदेव धर ने बताया, \“\“हमें उम्मीद है कि इस साल पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी। हम सरकार द्वारा दी गई सहायता और सुरक्षा व्यवस्था से खुश हैं।\“\“
उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल देश भर में पूजा मंडपों की संख्या में वृद्धि हुई है। अब तक परिषद को 11 जगहों से मामूली घटनाओं की सूचना मिली हैं। अधिकारियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और दोषियों को गिरफ्तार कर लिया।shekhpura-general,shekhpura news,patna rail line,new rail line shekhpura,shekhpura bihar news,bihar news today,railway news india,barbigha railway station,nawada railway station,nitish kumar railway,shekhpura district news,Bihar news
आयोजकों ने क्या कहा?
आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष पूजा 33,350 मंडपों या अस्थायी रूप से सजाए गए पंडालों में की जा रही है।गृह सलाहकार सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल एम जहांगीर आलम चौधरी ने बताया कि पूजा की सुरक्षा में लगभग दो लाख अर्धसैनिक पुलिस बल और 15,000 से अधिक अर्धसैनिक बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के 430 प्लाटून तैनात किए गए हैं।
उन्होंने रविवार को बताया कि त्योहार के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल 70,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर काम करेंगे।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में चुनाव आयोग ने आगामी चुनाव को लेकर सिविल सोसायटी सदस्यों से की बात, होगा लाइव प्रसारण
 |