आप ने भाजपा की केंद्र सरकार की तुलना अंग्रेजी हुकूमत से की
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजनीतिक दलों में कटुता इस कदर बढ़ती जा रही है कि आप ने रविवार को भाजपा की केंद्र सरकार की तुलना अंग्रेजी हुकूमत से कर दी। आप ने कहा कि अंग्रेजों की तरह केंद्र सरकार भी आवाज उठाने वालों को झूठे केस बनाकर जेल में डाल रही है, ताकि लोग उन्हें भूल जाएं और उनका आंदोलन खत्म हो जाए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आप नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की गलतफहमी है कि सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और जम्मू कश्मीर में आप के मेहराज मलिक को जेल में डालने से लोग उन्हें भूल जाएंगे और उनका आंदोलन खत्म हो जाएगा। इन नेताओं ने कहा कि कंस की तरह यह सरकार भी डरी हुई है। पुरानी सरकारों की तरह इस सरकार का भी अंत आंदोलन से होना तय है। इसलिए वह हर आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही है।rohtak-crime,Rohtak news, Hasanagarh electric shock death, negligence case Rohtak, electricity department Rohtak, Saampla police station, Rohtak accident, 11000 voltage wire accident, electric wire negligence, youth death Rohtak, Haryana news,Haryana news
आप मुख्यालय पर रविवार को बलिदानी भगत सिंह की जन्मतिथि मनाई गई। इस दौरान आप के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज, विधायक संजीव झा, कुलदीप कुमार, विशेष रवि व पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक और पार्टी की महिला विंग की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सारिका चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
 |