ट्रॉफी देने के लिए स्टेज पर खड़े रह गए मोहसिन नकवी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप जीतने के बाद एक बड़ा फैसला किया है। उसने अपने सभी अवॉर्ड्स लेने से मना कर दिया है। इसका कारण मोहसिन नकवी हैं जो एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष हैं। भारत ने पहलगाम हमले के विरोध में पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था और फाइनल जीतने के बाद नकवी से ट्रॉफी भी नहीं। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दरअसल, 22 अप्रैल को कश्मीर घाटी के पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान का विरोध जोर-शोर से हो रहा है। भारत ने इस हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लाॉन्च किया था। इसमें पाकिस्तान ने मुंह की खाई थी और फिर भी अपनी जीत बताई थी।katihar-durga-puja,Dandiya Nights, Garba Nights, Dandiya Nights News, News about Dandiya Nights, Dandiya Nights Top Story, Dandiya Nights in Katihar, Dainik Jagran Dandiya Nights, जागरण डांडिया नाइट, दैनिक जागरण डांडिया नाइट, डांडिया नाइट कटिहार, डांडिया नाइट, डांडिया नाइट दैनिक जागरण,Bihar news
पहलगाम हमले के विरोध में ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान से इस टूर्नामेंट में हाथ नहीं मिलाया और अब पीसीबी के चेयरमैन जो एसीसी के चेयरमैन भी हैं, उनसे ट्रॉफी लेने को मना कर दिया। ये भारत का एक तरह से पाकिस्तान का हर मोर्चे पर विरोध करना है और उसे ये बताना है कि अगर वह आतंकवाद के साथ है तो उसको हर मोर्चे पर बॉयकॉट किया जाएगा।
ये खबर अभी अपडेट हो रही है
 |