ट्रेड शो : नौ अक्टूबर से प्रदेश के सभी 75 जिलों में ट्रेड शो आयोजित करेगी सरकार : राकेश सचान
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में कटौती के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उद्यमियों को बड़ा तोहफा दिया है। खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने घोषणा की कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में नौ से 16 अक्टूबर तक आठ दिवसीय ट्रेड शो आयोजित किए जाएंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इन कार्यक्रमों में उद्यमियों को निश्शुल्क स्टाल उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वे अपने उत्पादों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर सकें। यह घोषणा मंत्री ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के चौथे दिन ‘खादी फार नेशन, खादी फार फैशन’ विषय पर आयोजित सेमिनार में की।
patna-city-general,Patna City news,Parshuram Temple tourism,Mokama tourism development,Bihar government scheme,Samrat Choudhary announcement,Bankipur vending zone,Nitish Kumar development plans,Parshuram Janmotsav celebration,Bihar tourism promotion,Patna urban economy,Bihar news
उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद पहली बार इतने बड़े स्तर पर सुधार किया गया है, जिससे एमएसएमई सेक्टर को नई ऊर्जा मिली है। पहले केवल मंडल स्तर पर ट्रेड शो आयोजित होते थे, लेकिन यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की सफलता को देखते हुए सरकार ने इसे अब जिला स्तर पर भी ले जाने का निर्णय लिया है।
इन शो में खादी, टेक्सटाइल, ओडीओपी समेत सभी सेक्टर के उद्यमी भाग लेंगे। अधिकारियों को इसके लिए उपयुक्त स्थान तय करने के निर्देश दे दिए गए हैं। खादी के उत्पादन और शोरूम की संख्या घटने पर सरकार गंभीर है। इस पर विशेषज्ञों और स्टेकहोल्डर्स से लगातार विमर्श हो रहा है।
युवाओं को खादी से जोड़ने के लिए विश्वविद्यालयों में खादी शोरूम खोलने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यभार संभाला है, तब से खादी को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है। प्रधानमंत्री लगातार खादी को डिजाइन और तकनीक से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
 |