सीएचसी में इलाज के दौरान महिला की मौत पर परिजनों मे किया हंगामा।
जागरण संवाददाता, बांसडीह (बलिया)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को इलाज के दौरान एक हृदय रोगी महिला की मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल पंहुचे स्वजनों ने जमकर हंगामा किया, लेकिन बांसडीह पुलिस की मुस्तैदी से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
क्षेत्र के नकहरा तिवारी गांव की निवासी सुगंधी देवी को काफी समय से हार्ट और ब्लड प्रेशर की बीमारी थी। रविवार की दोपहर अचानक उनकी तबीयत बहुत अधिक बिगड़ गई।
घर पर कोई स्वजन मौजूद नहीं होने के कारण, वह पड़ोस के किसी व्यक्ति के साथ उपचार के लिए सीएचसी बांसडीह पहुंची। जहां इलाज के दौरान सुगंधी देवी की हालत और बिगड़ने लगी। मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
लेकिन, मरीज के साथ कोई करीबी स्वजन नहीं होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल ले जाने में देरी हुई। इसी बीच, हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई।balia-crime,Ballia teacher rape case,blackmail and rape,POCSO Act,sexual assault Ballia,child abuse India,crime against women,police investigation Ballia,Ballia,Tution teacher blackmailing, Balia top news, Balia latest news, Balia trending news, Balia viral news,,Uttar Pradesh news
महिला की मौत की सूचना पाकर घरवाले तत्काल सीएचसी पहुंचे और अस्पताल परिसर में हंगामा करने की कोशिश करने लगे। स्थिति बिगड़ते देख मौके पर मौजूद कोतवाल राकेश उपाध्याय ने तत्काल मोर्चा संभाला।
उन्होंने परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस की इस तत्परता के कारण बड़ा विवाद होने से टल गया। बाद में, घरवाले बिना किसी पोस्टमॉर्टम के ही शव को अपने साथ लेकर घर चले गए।
यह भी पढ़ें- अमेठी में वाहन सीखने वाली महिलाओं को ट्रेनिंग फीस में मिलेगी इतने प्रतिशत की छूट, RTO का संचालकों को सख्त निर्देश
 |