कार की टक्कर से स्कूटी सवार सास व बहू घायल। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, जींद। जिला जेल के निकट रोहतक रोड बाईपास पर कार की टक्कर से स्कूटी पर सवार सास और बहू घायल हो गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में सुभाष नगर निवासी पुष्पा ने बताया कि वह अपनी सास को स्कूटी पर लेकर गोहाना रोड की तरफ जा रही थी। जेल के नजदीक ओवरब्रिज से उतरते ही तेज गति से आ रही कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमें उन दोनों को काफी चोटें आई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दुकान के एसी आउटर चोरी, मामला दर्ज
सफीदों रोड फर्नीचर की दुकान से चोर तीन एसी आउटर और गद्दे चोरी कर ले गए। सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव हैबतपुर निवासी मोहित ने बताया कि उसकी सफीदों रोड पर फर्नीचर की दुकान है। शुक्रवार रात चोरों ने दुकान से तीन एसी आउटर व गद्दे चोरी कर लिए।lucknow-city-cricket,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,BCCI, Senior Selection Committee, Experienced Cricketer, RP Singh, RP Singh of UP, Central Zone in BCCI, Cricket News, Lucknow, UP Cricket News, विश्व कप क्रिकेट, आरपी सिंह, बीसीसीआई सीनियर सलेक्शन कमेटी,Uttar Pradesh news
पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कई माह पहले पुराने बस स्टैंड के सामने की दुकानों की छत पर रखे एसी आउटर चोरी हुए थे। वहीं, कुछ माह पहले सेक्टर 11 में भी एसी आउटर चोरी हुए थे।
सर्विस सेंटर से इन्वर्टर, बैटरी व अन्य सामान चोरी
गांव अहिरका के पास रात को चोर सर्विस सेंटर का ताला तोड़ कर इन्वर्टर, बैटरी सहित अन्य सामान को चोरी कर ले गए। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में अहिरका गांव निवासी रोशनलाल ने बताया कि उसने गांव के नजदीक सर्विस स्टेशन लगाया हुआ है।
शुक्रवार रात चोर सर्विस स्टेशन का ताला तोड़ इन्वर्टर, बैटरी, तीन मोटर, लोहे की पुली, नट, बोल्ट व अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 |