सबको चौंकाएंगे ध्वजारोहण समारोह के अतिथियों के चेहरे।
लवलेश कुमार मिश्र,अयोध्या। मंदिरों के निर्माण की पूर्णता के उपलक्ष्य में 25 नवंबर को आयोजित होने जा रहा ध्वजारोहण समारोह भी अविस्मरणीय बनेगा। इसे सर्वस्पर्शी बनाया जाएगा। इसमें ऐसे चेहरों को अतिथि बनाया जा रहा है, जो हर किसी को चौंकाएंगे। आमंत्रित किए जाने वाले दस हजार अतिथियों में अधिकांश अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग से होंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इनमें संतों के साथ प्रमुख व प्रभावी व्यक्ति सम्मिलित रहेंगे। ये संघ के पांच प्रांतों यथा अवध, काशी, गोरक्ष, ब्रज व बुंदेलखंड के विभिन्न जनपदों से होंगे। इसमें अयोध्या व अवध क्षेत्र को प्राथमिकता दी जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट से नौ नवंबर 2019 को मंदिर निर्माण के पक्ष में निर्णय आने के बाद रामजन्मभूमि परिसर में 2020 से चल रहा राम मंदिर व पूरक मंदिरों का निर्माण अब लगभग पूर्ण होने को है। मंदिर निर्माण समिति की ओर से तय की गई समयावधि के अनुसार पत्थरों से संबंधित समस्त कार्य अक्टूबर में पूरे होने हैं।
निर्माण की पूर्णता पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ध्वजारोहण समारोह का खाका खींचा है। यह समारोह विवाह पंचमी (राम विवाह) के दिन 25 नवंबर को प्रस्तावित है। इसी अवसर पर राम मंदिर सहित अन्य मंदिरों के शिखर पर सनातन पताका फहरायी जाएगी।
bhubanehwar-general,Sundergarh news,Jharsuguda cricket stadium,International cricket stadium,Odisha sports infrastructure,Cricket stadium construction,MaliMunda stadium project,Jharsuguda development news,Australian stadium company,Sports news Odisha,TankaDhar Tripathi,Odisha news
इस आयोजन के लिए अतिथियों की सूची बनाई जा रही है। गत दिनों तीर्थ क्षेत्र भवन में हुई तैयारी बैठक में अतिथियों के नामों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में रहे संघ के एक पदाधिकारी ने कहाकि प्राण प्रतिष्ठा समारोह से समाज का वंचित व गरीब वर्ग नहीं जुड़ सका था।
अधिकांश लोगों ने टेलीविजन व अन्य माध्यमों से अपने आराध्य के विग्रह को प्रतिष्ठित होते देखा था। ध्वजारोहण समारोह पूर्णरूपेण वंचित समाज को समर्पित रहेगा। इसमें अवध, काशी, गोरक्ष, ब्रज व बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों से वंचित वर्ग के संतों, प्रमुख व प्रभावी लोगों को बुलाया जा रहा है, जिनकी उपस्थिति समाज को एक अलग संदेश देगी।
उत्तर प्रदेश के लगभग पांच दर्जन जिलों से आने वाले अतिथियों में अधिकांश अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग से होंगे।
आदिवासी समुदाय की विभिन्न जातियों जैसे थारू, गोंड, खरवार, धुरिया, कोल, भुइंया, सहरिया, चेरो आदि अतिथि बनेंगे तो अनुसूचित व पिछड़ा वर्ग की बढ़ई, लोहार, कुम्हार, धोबी, भुजवा, निषाद, खटिक आदि जातियों के लोग भी आमंत्रित होंगे।
यह भी पढ़ें- गो तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस मुठभेड़ में एक को लगी और दूसरी फरार
 |