हेरोइन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार। फाइल फोटो
संवाद सूत्र, खन्ना। दोराहा पुलिस ने एक बड़े हेरोइन तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में अब तक आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
हाल की कार्रवाई में लुधियाना के हरसिमरत सिंह मंड, जो एंटी खालिस्तानी टेररिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय प्रचारक हैं, के अलावा खन्ना के खटीका चौक निवासी महंत कश्मीर गिरी, सुंदर सिटी के दिनकर कालिया, मीट मार्केट के गुलशन और उसके भाई विक्की को भी काबू किया है।ramgarh-crime,ramgarh news,coal mafia attack,ccl security,coal smuggling,ramgarh crime,ccl workers injured,illegal coal mining,rajrappa news,argadda incident,coal theft,Jharkhand news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इनके पास से 80 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपितों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और सप्लाई नेटवर्क का पता लगाया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य भी शामिल हो सकते हैं और जांच जारी है। सूत्रों के अनुसार, पहले गिरफ्तार तस्कर खन्ना के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों में हेरोइन की सप्लाई कर रहे थे। तीन दिन पहले भी दोराहा पुलिस ने गुरलाल सिंह उर्फ गोरा, मोहम्मद इरशाद, दविंदर सिंह और लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था। अब तक कुल जब्ती 1 किलो 85 ग्राम हो चुकी है।
 |