प्रयागराज के मुट्ठीगंज स्थित ऊंचामंडी मुहल्ले में काली स्वांग के दौरान फायरिंग करने वाले को मुठ्ठीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। आस्था और परंपरा के धार्मिक पर्व पर भी कुछ लोग गिरी ही हरकत करने से बाज नहीं आते। ऐसा ही कुछ शनिवार रात में शहर में निकले काली स्वांग के दौरान दिखा। जब एक युवक ने खचाखच भरी भीड़ में घुसकर पिस्टल से फायरिंग कर दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इन दिनों शारदीय नवरात्र में जगह-जगह काली स्वांग और दशहरा मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मुट्ठीगंज के ऊंचामंडी मुहल्ले से शनिवार देर रात काली स्वांग निकाला जा रहा था। स्वांग देखने के लिए हजारों की संख्या में वहां भीड़ भी जुटी थी।
यह भी पढ़ें- नीलिमा की लाश सड़ चुकी थी... शव के साथ छोटी बहन ने बिताए पांच दिन पर मौत का पता नहीं चला, प्रयागराज में हैरान करने वाली घटना
इसी बीच भीड़ में शामिल एक युवक ने फायरिंग की। युवक ने अपनी लाइसेंस से पिस्टल से गोली चलाई तो भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। लोग अनजाने डर से सहम गए और इधर-उधर भागने लगे। हालांकि संयोग ही था कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। lucknow-city-state,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Sarkari Naukari in UP, UP Government Jobs, UPSSSC, Document Verification,Junior Analyst Medicine Examination, UP News, UP Government Job News, कनिष्ठ विश्लेषक, औषधि परीक्षा, अभ्यर्थियों का अभिलेख परीक्षण,Uttar Pradesh news
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो काली स्वांग निकालने के दौरान अचानक एक युवक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और फायरिंग करने लगा। उस समय बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी। छत और बारजे पर भी लोग मौजूद थे। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें- SSC CGL Tier-1 Exam : 13.5 लाख अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, पहली बार लैपटाप आधारित Exam का सफल परीक्षण, कैंसिल परीक्षा कब होगी?
इस फायरिंग का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। हालांकि दैनिक जागरण प्रसारित वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। काली स्वांग की भीड़ में फायरिग का वीडियो प्रसारित होने के बाद मुट्ठीगंज पुलिस सक्रिय हुई और आरोपित आशुतोष यादव उर्फ मुकुंद पुलिस को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी लाइसेंसी पिस्टल भी कब्जे में ले ली।
 |