जिले में हाई अलर्ट, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील।
जागरण संवाददाता, मथुरा। बरेली में आई लव मोहम्मद के लगाए गए पोस्टरों से उपजे विवाद के बाद शनिवार को जिलेभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। पुलिस ने मिश्रित आबादी क्षेत्रों में अधिकारियों ने भ्रमण कर लोगों के शांति की अपील की। साथ अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा। इंटरनेट मीडिया पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बरेली में आई लव मोहम्मद के लगाए गए पोस्टरों से उपजे विवाद के बाद शुक्रवार की रातभर जिले की पुलिस ने मिश्रित आबादी के क्षेत्रों में गश्त की। शहर की कोतवाली क्षेत्र में कई स्थानों आइ लव मोहम्मद के लगे पोस्टर उतरवाए। देर रात तक पुलिस गश्त करके पोस्टरों को उतरवाती रही। वहीं शनिवार को जिले भर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।
gorakhpur-city-crime,Gorakhpur City news,Gorakhpur news today,hospital negligence,patient death,Gularia hospital,police investigation,Maharajganj trader,private hospital,overcharging allegations,Rajiv Gupta death,Uttar Pradesh news
लोगों से की शांति की अपील
कोतवाल देवपाल सिंह पुंडीर मिश्रित आबादी के क्षेत्रों में पहुंचे और शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं दोपहर को एसडीएम सदर अभिनव जे जैन और सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने फरह के कई स्थानों पर लोगों से संपर्क किया। शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को लेकर समझाया। एसडीएम ने कहा कि यदि कोई गलत बात करता है तो तत्काल प्रशासन को जानकारी उपलब्ध कराएं।
पुलिस को दें तत्काल जानकारी
सीओ रिफाइनरी ने लोगों से इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने वाले संदेशों के बहकावे में नहीं आने को समझाया। कहा कि कोई गलत संदेश प्रसारित करता है तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी जाए। इससे ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
 |