Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के एलान के 72 घंटे के अंदर सभी राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर हटेंगे।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar Elections 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने के लिए गठित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने कोषांग के कार्य के संबंध में जानकारी दी गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
निर्वाचन के दौरान निर्वाची पदाधिकारी को उनके कोषांग को कौन सी जानकारी देनी है और चुनाव के दौरान क्या-क्या किया जाना है, इससे संबंधित जानकारी नोडल पदाधिकारी द्वारा दी गई। एमसीसी कोषांग द्वारा बताया गया की प्रेस नोट जारी होते ही 48 घंटे के अंदर सरकारी कार्यालय परिसर को बैनर-पोस्टर से मुक्त कर दिया जाना है। साथ ही 72 घंटे के अंदर निर्वाची पदाधिकारी को अपने संपूर्ण क्षेत्र से पोस्टर बैनर हटवा दिया जाना है। सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर संबंधित निर्वाची पदाधिकारी यह अवगत करा देंगे।gorakhpur-city-crime,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,Zubair surrender, Rampur court,,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,Zubair Encounter Rampur,Cattle Smuggler Zubair,Rampur Police Encounter,Gorakhpur Crime News,Uttar Pradesh Crime,Police Encounter News,Uttar Pradesh news
व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग द्वारा बताया गया कि अभ्यर्थी का नामांकन हो जाने के पश्चात उनके निर्वाचन से संबंधित व्यय का प्रतिदिन का हिसाब रखा जाना है। इसके लिए विभिन्न रजिस्टरों और खर्चों के प्रकार के संबंध में सभी निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारी को जानकारी दी गई।
बैठक में यह भी बताया गया कि सभी चुनावी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराई जानी है। नाम निर्देशन कोषांग द्वारा नाम निर्देशन के विभिन्न पत्रों की जानकारी दी गई तथा बताया गया कि प्रतिदिन किस प्रकार नामिनेशन प्रपत्रों को भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड करना है। इसी प्रकार सभी कोषांगों द्वारा अपने-अपने कोषांग के कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित थे।
 |