नोएडा में बढ़ते डेंगू के मामलों से हालात बेकाबू, सात नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

cy520520 2025-11-8 17:06:50 views 959
  

नोएडा में बढ़ते डेंगू के मामलों से मचा हड़कंप।



जागरण संवाददाता, नोएडा। स्वास्थ्य विभाग को विभिन्न स्थानों से डेंगू के सात और मामलों की रिपोर्ट मिली है। इनमें से दो केस गैर-जनपद के हैं। सभी मरीजों की हालत स्थिर है। उनका प्राइवेट और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों से इलाज चल रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जिला मलेरिया विभाग की अधिकारी श्रुतिकीर्ति वर्मा ने बताया कि सात नए मरीजों की रिपोर्ट मिलने के बाद जनवरी से अबतक कुल मरीजों की संख्या 626 हो गई है। दो मरीज दूसरे जनपद के हैं। वो नोएडा में किसी परिचित के पास आए थे। यहां बुखार महसूस होने पर प्राइवेट अस्पताल में जांच कराने के बाद अपने घर लौट गए।
एंटी लार्वा दवाई के छिड़काव के निर्देश

उन्होंने आशा वर्कर और स्टाफ को सभी स्थानों पर एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव करने व पानी एकत्रित वाली वस्तुओं को खाली कराने के निर्देश दिए हैं। डीएमओ के मुताबिक प्रदूषण का ग्राफ बढ़ने से फागिंग रोकी हुई है। फिलहाल किसी भी स्थान पर लार्वा न पनपे। ऐसे में सभी लोगों को सफाई और नियमों का पालन करने के लिए कहा है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com