ब्यूरो: कहीं ‘गिरफ्तारी स्वीकार’ तो कहीं ‘बुलडोजर से प्यार’, बढ़ने लगा पोस्टर वार
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। कानपुर में आइ लव मोहम्मद के पोस्टर लगने के बाद छिड़ा विवाद अब बरेली उपद्रव के बाद पोस्टर वार में तब्दील होता दिख रहा है। आइ लव मोहम्मद, आइ लव महादेव के बाद शनिवार को राजधानी सहित कई जिलों में जहां नबी के लिए गिरफ्तारी स्वीकार, लिखे पोस्टर नजर आए तो वहीं आइ लव योगी और आइ लव बुलडोजर के पोस्टर-होर्डिंग भी लगाए गए। सरकार अब इस पोस्टर वार को बढ़ने के रोकने के लिए कड़ाई में जुट गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पोस्टर विवाद की शुरुआत पिछले दिनों कानपुर में आइ लव मोहम्मद का पोस्टर लगाने पर कार्रवाई के बाद हुई है। मामला बढ़ने पर कई जिलों में आइ लव महादेव के पोस्टर लगाए गए थे। इस बीच शुक्रवार को बरेली में कानपुर में हुई कार्रवाई के विरोध में उपद्रव हुआ था।ambala-crime,haryana jailbreak, ambala central jail, posco act accused, jail security breack, ambala, haryana police investigation, central jail ambala, prisoner escape haryana, crime news haryana, ajay kumar escape,Haryana news
मऊ में भी स्थिति बिगाड़ने की कोशिश हुई थी। इसके बाद कई जिलों में शनिवार को नये पोस्टर दीवारों पर चिपके नजर आए। कुछ पोस्टरों में आइ लव मोहम्मद के साथ नबी के लिए गिरफ्तारी भी स्वीकार का नारा लिखा हुआ था।
वहीं आइ लव योगी, आइ लव बुलडोजर, आइ लव पुलिस का नारा लिखे पोस्टर भी कई जगह लगाए गए। माहौल बिगड़ने की आशंका में इन पोस्टरों को पुलिस-प्रशासन द्वारा हटवा दिया गया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मामले को लेकर कठोरतम कार्रवाई के आदेश दिए हैं, ऐसे में पोस्टर वार पर अंकुश लगाने के लिए राज्य में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
 |