गोमतीनगर में तेंदुआ तो नहीं दिखा, दहशत में गुजरी रात
जागरण संवाददाता, लखनऊ। कानपुर रोड रुचि खंड और रजनी खंड में एआइ से तैयार तेंदुआ से दहशत फैलाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि किसी शरारती तत्व ने गोमतीनगर में यही काम कर दिया।
ग्रुप में यह मैसेज चला दिया गया कि विनय खंड में हुसडिय़ां के पास तेंदुआ है। गुरुवार रात बारह बजे के करीब यह सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। लोग घरों में दुबक गए। वन विभाग की टीम भी पहुंची और जांच की तो किसी तरह कोई जीव नहीं मिला। कोई पगमार्क भी नहीं दिखे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
nawada-crime,Nawada news, Nawada crime news, Anil Singh attack, Nardiganj police, Bihar MLA attack, NH-82 incident ,Kahuaura-Shadipur, HIsua MLA, Bihar crime, Nawada district,Bihar news
डीएफओ अवध सितांशु पांडेय का कहना है कि सूचना पर वन विभाग की टीम तेंदुआ होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है और किसी ने ग्रुप पर एआइ से तैयार तेंदुआ का फोटो भेजा था। यह फोटो किसने तैयार किया, उसकी जांच कराई जा रही है।
आवासीय समिति के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा का कहना है कि यह जानकारी मिली है कि किसी ने उसी तेंदुए की फोटो चला दी, जो रुचि खंड-रजनी खंड में चलाई गई थी लेकिन तेंदुआ होने की सूचना हर कोई दहशत में रहा।
मालूम हो कि कानपुर रोड रजनीखंड एलडीए कालोनी में भी छात्र देवांश पटेल ने एआइ से तेंदुए की फोटो बना यह बताया था कि तेंदुआ रजनी खंड में उसके घर के आसपास है। जिससे करीब 18 घंटे तक दहशत रही। बाद में पुलिस ने देवांश को पकड़ लिया था, जिसने एआइ से तेंदुए की फोटो बनाने और सेल्फी लेकर उसे वायरल करने जानकारी भी दी थी।
 |