इजरायल में नौकरी लगाने का झांसा (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन सिटी जिले में इजरायल में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में प्रयागराज जिले के कटरा निवासी रामबलि ¨सह राजपूत और सुधीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपितों से पूछताछ जारी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
किसने लगाया आरोप
नागौर जिले के मकराना निवासी कुछ युवकों ने इन पर ठगी का आरोप लगाया है। इनमें से एक युवक ने मकराना थाने में 75 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस के अनुसार, आरोपितों ने रीगल इंटरप्राइजेज नामक कंपनी खोलकर युवकों को विदेश भेजने का झांसा दिया।IAS officer removal,Banswara rally glitch,Narendra Modi rally,Archana Singh IAS,Rajasthan news,Information Technology Department,Nuclear power plant Banswara,Technical malfunction,PM Modi Banswara visit,Administrative action
उन्होंने एक कार्यालय स्थापित कर कई युवकों को अपने जाल में फंसाया। इस मामले में कुछ स्थानीय लोग भी सहयोगी बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तमिलनाडु में अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ से 31 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
 |