तमिलनाडु विजय के कार्यक्रम में भगदड़। फाटो एएनआई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के करूर में एक्टर से नेता बने विजय के कार्यक्रम में भगदड़ मच गई, जिसमें 31 लोगों के मौत होने की आशंका है। इस घटना पर फिल्म जगत की कई हस्तियों ने दुख जताया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सुपर स्टार रजनीकांत ने ट्वीट करके कहा कि करूर में हुई घटना में निर्दोष लोगों की जान जाने की खबर दिल को झकझोर देने वाली और बेहद दुःखद है। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों को सांत्वना।
एक्टर कमल हासन ने क्या कहा?
वहीं साउथ एक्टर कमल हासन ने कहा कि मेरा दिल कांप रहा है। करूर से आ रही खबर सदमे और दुःख का कारण बन रही है। भीड़भाड़ में फंसे उन निर्दोष लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई।Karur Stampede, Karur Stampede Live, Karur news, Vijay Karur Rally, Vijay Karur Rally Stampede, tamilnadu news, pm modi, CM Stalin
उन्होंने तमिलनाडु सरकार से आग्रह करता किया है कि भीड़भाड़ से बचाए गए लोगों को उचित उपचार मिले और प्रभावित लोगों को उचित राहत मिले।
विष्णु विशाल ने किया ट्वीट
वहीं एक्टर विष्णु विशाल ने ट्वीटर पर लिखा कि यह खबर सुनकर मेरे पास शब्द नहीं हैं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं करूर त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना।
यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Stampede: भगदड़ मचने के बाद कहां रवाना हो गए एक्टर विजय? देखें वीडियो
 |