कालीमंदिर की दीवार से टकराई बाइक। (जागरण)
संवाद सूत्र, पोटका। पोटका थाना क्षेत्र के कलिकापुर काली मंदिर की दीवार में तेज रफ्तार राइडर ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस घटना में मौके पर साथी की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं लोकल ब्वॉय सुशांत के नाम से इंस्टाग्राम चलाने वाले सुशांत कुमार महतो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों एवं पोटका पुलिस के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटका लाया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जहां डॉ. सुकांत सीट ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें एमजीएम रेफर कर दिया। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि लोकल ब्वॉय सुशांत के नाम से इंस्टाग्राम में आईडी चलाने वाले राइडर सुशांत कुमार महतो एवं एक अन्य साथी बाइक में सवार होकर हाता से जादूगोड़ा की ओर जा रहे थे।ghaziabad-crime,Ghaziabad news,petrol pump violence,no helmet no fuel policy,Ghaziabad crime,petrol pump attack,police commissioner Ghaziabad,petrol pump dealers association,NH-9 Ghaziabad,Ghaziabad police,crime news Ghaziabad,Uttar Pradesh news
तभी कलिकापुर काली मंदिर के दीवार पर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि मौके पर ही सुशांत कुमार महतो के दोस्त की मौत हो गई। हालांकि, उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है
वहीं, सुशांत कुमार महतो की उम्र 20 साल है जो रघुनाथपुर, धोबानी, पुरुलिया बंगाल का रहने वाले हैं। थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू ने बताया कि दूसरे साथी की पहचान की जा रही है ताकि उनके परिजनों से संपर्क किया जा सके।
 |