यूपी के इस जिले में बनेगी एक और फोर लेन रोड।- सांकेतिक तस्वीर
संवाद सूत्र, बनियाठेर। मुरादाबाद से बदायूं की ओर जाने वाले लोगों को चंदौसी नगर में प्रवेश करने और जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। प्रशासन ने बनियाठेर से असालतपुर जारई के लिए फोर लेन रोड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। डीएम के आदेश के बाद शनिवार को राजस्व विभाग और पीडब्ल्यूडी की टीम ने मौके पर पहुंचकर जगह चिह्नित की। सोमवार को डीएम ने इस संबंध में होने वाली बैठक में रिपोर्ट तलब की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हाईवे से चंदौसी नगर में जाने के लिए सिंगल रोड होने के कारण यहां हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। शुक्रवार को डीएम ने इस संबंध में निर्देश जारी किए थे। शनिवार को चंदौसी् के तहसीलदान रवि सोनकर ने राजस्व विभाग की टीम गठित कर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर पैमाइश की।
गाटा संख्या बनियाठेर 396 और 395 से जोड़कर असालतपुर जारई गांव के मुख्य रोड तक फोरलेन मार्ग बनाया जाएगा। मार्ग के बनने से बदायूं-मुरादाबाद रोड पर जाम की स्थिति से काफी राहत मिलेगी। संभल, मुरादाबाद, शहाबाद होते हुए रामपुर के अलावा बरेली, बदायूं जिले के लिए भी वाहन आसानी से आ जा सकेंगे।
nainital-general,uttarakhand news,Bhimtal news,public grievances,district magistrate,Babiad village,landslide inspection,road improvement,Jal Jeevan Mission,public hearing camp,Nainital district,problem redressal,uttarakhand news
पीडब्ल्यूडी के जेई अमित कुमार ने बताया कि शनिवार को रोड की पैमाइश कर जगह चिह्नित कर निशान लगाया गया है। 29 सितंबर को होने वाली बैठक में रोड के लिए जमीन अधिग्रहण के अलावा फोरलेन रोड डलवाने की प्रकिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।
तीन किलोमीटर लंबी और 26 मीटर चौड़ी होगी रोड
जेई अमित कुमार ने बताया कि यह मार्ग बनियाठेर थाने के सामने से भुलावई होते हुए असालतपुर जारई में तहसील वाले रोड से मिलेगा। इसकी लंबाई तीन किलोमीटर होगी और फोरलेन होने के कारण चौड़ाई 26 मीटर रहेगी। दोनों ओर पटरी रहेगी और बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा। इसका बजट लगभग 40 करोड़ रहेगा।
 |