ई-क्राप सर्वे के दौरान किसान को सांप ने डंसने से मौत।
संवाद सूत्र, छपिया (गोंडा)। छपिया में ई-क्रॉप सर्वे के दौरान सांप के काटने से किसान की मौत हो गई। उप निदेशक कृषि प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि ब्लाक के कर्मचारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बताया जाता है कि छपिया ब्लाक की ग्राम पंचायत तिरुखाबुजुर्ग पचपेड़िया निवासी राजेंद्रनाथ वर्मा धान की फसल का ई-क्राप सर्वे कर रहे थे, तभी सांप ने उनके हाथ की अंगुली में काट लिया। सांप काटने के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया ले जाया गया।
चिकित्सक ने उन्हें अयोध्या के श्रीराम अस्पताल रेफर कर दिया। अयोध्या स्थित अस्पताल पहुंचने से पहले ही किसान ने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने दुर्घटना की पुष्टि की है। Tamil Nadu stampede,Karur rally accident,Indian political rally tragedy,Actor politician rally,Rally death toll,Tamil Nadu news,Crowd surge incident,India accident,Political rally deaths,Karur district
राजेंद्रनाथ वर्मा अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके मझले भाई चंद्रभान वर्मा सुल्तानपुर के करौंदी थाने में उप निरीक्षक हैं।
जबकि, सबसे छोटे भाई अनिल वर्मा घर पर रहते हैं। राजेंद्र खेती के साथ ही ई-क्राप सर्वे करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तहसील से रिपोर्ट मांगी गई है।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में मतदाता सूची से हटाए गए 20,887 डुप्लीकेट वोटर, इस डेट तक जुड़वाएं नाम
 |