deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

हिमवीरों ने पार किया दुनिया का सबसे ऊंचा ट्रेक, भारत ही नहीं; विदेशी पर्यटकों की भी पसंद_deltin51

cy520520 2025-9-28 02:06:38 views 1026

  हिमवीरों ने पार किया विश्व का सबसे ऊंचा कालिंदीखाल ट्रेक





जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) की 35वीं वाहिनी के 15 हिमवीरों के दल ने समुद्रतल से 19,495 फीट की ऊंचाई पर स्थित विश्व के सबसे ऊंचे ट्रेक कालिंदीखाल-बदरीनाथ को सफलतापूर्वक पार कर लिया है।  

इस दौरान हिमवीरों को भीषण ठंड, बर्फीले तूफान, आक्सीजन की कमी समेत कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। यह ट्रेक गंगोत्री धाम और बदरीनाथ धाम को जोड़ता है। यह दल इसी 16 सितंबर को कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रेक के लिए रवाना हुआ था। उप सेनानी दीपक कुमार के नेतृत्व में दल ने अभियान की शुरुआत गंगोत्री से की और 25 सितंबर को सफलतापूर्वक ट्रेक को पार कर लिया।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

ayodhya-general,Ayodhya news,Avadh University teacher fight,teacher brawl,Ram Manohar Lohia Avadh University,electrical department,police investigation,Ayodhya college dispute,faculty clash,university violence,Uttar Pradesh news,up news,up news in hindi,up latest news,Uttar Pradesh news   

उप सेनानी दीपक कुमार ने बताया कि हिमवीरों ने साहस, धैर्य और टीमवर्क से ट्रेक को पार किया। यह उपलब्धि आइटीबीपी की राष्ट्र सेवा के प्रति अटूट निष्ठा, शौर्य और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रो में सुरक्षा व संचालन की बल की क्षमता को सिद्ध करती है। उन्होंने कहा कि बल के जवान न केवल राष्ट्र रक्षा में अग्रणी हैं, बल्कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जीवटता व कौशल का उदाहरण भी प्रस्तुत करते हैं। दल छह अक्टूबर को उत्तरकाशी पहुंचेगा।  



गंगोत्री से बदरीनाथ तक हिमालय की कंदराओं और ग्लेशियर के ऊपर से होकर गुजरने वाले इस 109 किमी लंबे ट्रेक पर हिमाच्छादित एक दर्जन नामचीन पर्वत चोटियों का दीदार होता है। भारत-चीन सीमा से लगा यह ट्रेक भारत ही नहीं, विदेशी पर्यटकों की भी पसंद है। हालांकि, इनर लाइन क्षेत्र में होने के कारण यहां चुनिंदा विदेशी पर्यटकों को ही अनुमति मिल पाती है।  

like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
68733