deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

हेपेटाइटिस मरीज ध्यान दें! प्राइवेट अस्पतालों को मोटी फीस देने की जरूरत नहीं; स्वास्थ्य विभाग ने की ये सुविधा_deltin51

deltin33 2025-9-27 23:36:27 views 1229

  हेपेटाइटिस बी व सी के वायरल लोड की होगी जांच, मिलेगी सुविधा।





जागरण संवाददाता, मऊ। जिला अस्पताल में हेपेटाइटिस बी व सी के वायरल लोड यूनिट यानि (रोग सक्रियता जांच केंद्र) की व्यवस्था जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।  

इसका संचालन एक सप्ताह के अंदर शुरू कर किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से संसाधनों और कमियों की तैनाती कर दी गई है। जिला अस्पताल में पहली बार यह व्यवस्था हुई है।  



इससे मरीजों को सहूलियत मिलेगी और प्राइवेट में जाने से छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए कर्मियों की तैनाती भी किया गया है। साथ ही जांच के लिए सभी प्रकार की मशीन शासन की तरफ से विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इससे लोगों को रोग की सक्रियता की जांच के लिए गोरखपुर, वाराणसी सहित प्राइवेट अस्पताल में दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। हेपेटाइटिस बी व सी के मरीज मिलने पर जिला अस्पताल के पैथालाजी विभाग के बगल में वारयल लोड की जांच की भी सुविधा विभाग की तरफ से किया गया है। maharajganj-general,Maharajganj news,Nepal tourism,Belahiya border,Tourist influx Nepal,Sri Lanka tourists,Vietnam tourists,Nepal immigration,Tourism statistics Nepal,Nepal travel 2025,Belahiya immigration office,Uttar Pradesh news   



ताकि मरीजों की जांच कर रोग की सक्रियता के आधार पर इलाज कर स्वस्थ किया जा सके। इसके लिए बकायदा एक फिजीशियन डाक्टर को भी नामित किया गया है। वायरल लोड की जांच जिला अस्पताल में मरीजों को पूरी तरह से निश्शुल्क मिलेगी।  

हेपेटाइटिस बी व सी के वायरल लोड की व्यवस्था नहीं होने की वजह से मरीजोंको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसकी जांच के मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों को मोटी रकम भी चुकाना पड़ता है। जिला अस्पताल में यह व्यवस्था शुरू होने से मरीजों को काफी फायदा मिलेगा। साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में जाने से छुटकारा भी मिल जाएगा।  



जिला अस्पताल में वायरल लोड की जांच की व्यवस्था की गई है। यहां पर सभी संसाधन उपलब्ध हो गए है। साथ ही एक सप्ताह के अंदर जांच भी शुरू कर दिया जाएगा। अस्पताल के एक फिजीशियन को नामित किया गया है।  

धनंजय कुमार सिंह, सीएमएस, मऊ  


like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

administrator

Credits
71804